भिंड। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के दौरान गलवान शहीदों को ABVP और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही चीन का विरोध दर्ज करने गुरुवार को आज बीजेपी छात्र संघ ABVP और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने परेड चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया और फिर चीनी सामान जला कर विरोध जताते हुए चाइनीस आइटम का बहिष्कार किया.
दी मौन श्रद्धांजलि
गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों की याद में ABVP कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए चीन की इस कायराना हरकत का विरोध जताया. इसके साथ ही चीनी राष्ट्रपति जिन पिंग का पुतला दहन किया. इस हमले में शहीद हुए भारतीय वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण किया और फिर बाजार में बिकने वाले चाइनीस आइटम जलाकर उनका बहिष्कार करते हुए अपना विरोध और आक्रोश जताया.
चलाएंगे मुहिम
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब जिला इकाई में युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है कि वे न तो खुद चाइनीस आइटम का उपयोग करेंगे और न ही अपने परिचितों को करने देंगे. इसके लिए भारतीय युवा मोर्चा की जिला इकाई मुहिम भी चलाएगी.
ये भी पढ़ें- समाजसेवी संगठनों ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, चीनी सामान के बहिष्कार का लिया संकल्प
बता दें,15 जून 2020 को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जहां चीनी सैनिकों के हमले से भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. शहीद सैनिकों की मौत के कारण देशभर के लोगों में आक्रोश है, लोग जगह-जगह लोग चीन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पुतला जला कर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं.