ETV Bharat / state

आग से खाक हुई घर-गृहस्थी, समाजसेवियों ने की मदद - भिंड पुलिस

आग से घर जल जाने से एक गरीब परिवार बेघर हो गया है, लहार-नगर सब जेल के पीछे रहने वाले राजा भैया परिहार के यहां आगजनी के कारण सब कुछ जलकर खाक हो गया है. समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई है.

A house burnt by fire Social workers helped the family.
आग से खाक हुई घर-गृहस्थी, समाजसेवियों ने की मदद
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 4:20 PM IST

भिण्ड: जिले के लहार में आग से घर जल जाने से एक गरीब परिवार बेघर हो गया है, लहार-नगर सब जेल के पीछे रहने वाले राजा भैया परिहार के यहां आगजनी के कारण सब कुछ जलकर खाक हो गया है. राजा भैया दाने-दाने के लिए मोहताज हो चुके थे, इसी बात की जानकारी जब समाजसेवी संजीव चौधरी, उत्तम चौधरी कक्का एवं उनकी टीम को लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली, साथ ही पीड़ित राजा भैया परिहार को खाद्ध सामग्री भेंट की. समाजसेवियों ने आश्वासन दिया है कि कपड़े आदि जरूरत की सभी सामान उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. गौरतलब है कि समाजसेवी संजीव चौधरी ठेकेदार एवं टीम द्वारा नगर में जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन सामग्री और बना हुआ खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.

भिण्ड: जिले के लहार में आग से घर जल जाने से एक गरीब परिवार बेघर हो गया है, लहार-नगर सब जेल के पीछे रहने वाले राजा भैया परिहार के यहां आगजनी के कारण सब कुछ जलकर खाक हो गया है. राजा भैया दाने-दाने के लिए मोहताज हो चुके थे, इसी बात की जानकारी जब समाजसेवी संजीव चौधरी, उत्तम चौधरी कक्का एवं उनकी टीम को लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली, साथ ही पीड़ित राजा भैया परिहार को खाद्ध सामग्री भेंट की. समाजसेवियों ने आश्वासन दिया है कि कपड़े आदि जरूरत की सभी सामान उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. गौरतलब है कि समाजसेवी संजीव चौधरी ठेकेदार एवं टीम द्वारा नगर में जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन सामग्री और बना हुआ खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.