ETV Bharat / state

रायपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में धमाका, 4 CRPF जवान जख्मी, एक की हालत गंभीर - CRPF jawan injured due to blast

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट (blast in train) होने से CRPF के 4 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से एक जवान की हालत गंभीर है. जिसका इलाज चल रहा है. इग्नाइटर सेट का बॉक्स फर्श पर गिरने से विस्फोट हुआ है.

raipur train blast
रायपुर स्टेशन पर ब्लास्ट
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 10:29 AM IST

रायपुर। रेलवे स्टेशन (Raipur railway station ) पर खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट (raipur train blast ) हो गया, जिसकी चपेट में CRPF के 4 जवान (CRPF jawan injured) आ गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवान को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सर्जिकल ICU में रखा गया है. बताया जा रहा है कि डेटोनेटर फटने से ब्लास्ट हुआ है.

रायपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट

CRPF की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे. ट्रेन रायपुर में रुकने के बाद ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा जा रहा था. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. जिसमें 4 जवान घायल हो गए. हवलदार विकास चौहान को ज्यादा चोटें आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. CRPF के आला अधिकारी निजी अस्पताल पहुंच गए हैं.

जशपुर दशहरा झांकी हादसा: CM ने मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजे का किया ऐलान, SI सस्पेंड, TI लाइन अटैच

घायल जवानों के नाम चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा हैं. GRP मामले की जांच में जुट गई है. रायपुर पुलिस ने बताया कि सुबह CRPF की स्पेशल ट्रेन झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही थी. इसी दौरान रायपुर पहुंचने के बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी. इस दौरान तीन कंपनी की शिफ्टिंग हो रही थी. सामान लोडिंग के दौरान इग्नाइटर सेट जिसका यूज ट्यूब लॉन्चिंग में होता है, उसका एक बॉक्स ट्रेन के बोगी नंबर 9 के पास हाथ से छूट कर नीचे गिर गया. जिससे ब्लास्ट हो गया और 4 जवान घायल हो गए. 3 घायल जवानों को मामूली चोटें आई थी. जिन्हें ट्रेन के साथ रवाना कर दिया गया. 1 जवान को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

raipur train blast
रायपुर स्टेशन पर ब्लास्ट

खतरे से बाहर घायल जवान

निजी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. नीरज पांडे ने बताया कि ' ब्लास्ट के बाद जवान के हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है. सिर में लगी चोट गंभीर है. फ्रंटल साइनस का फैक्चर हो गया है. जिसका असर ब्रेन में दिख रहा है'. हालांकि जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

रायपुर। रेलवे स्टेशन (Raipur railway station ) पर खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट (raipur train blast ) हो गया, जिसकी चपेट में CRPF के 4 जवान (CRPF jawan injured) आ गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवान को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सर्जिकल ICU में रखा गया है. बताया जा रहा है कि डेटोनेटर फटने से ब्लास्ट हुआ है.

रायपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट

CRPF की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे. ट्रेन रायपुर में रुकने के बाद ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा जा रहा था. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. जिसमें 4 जवान घायल हो गए. हवलदार विकास चौहान को ज्यादा चोटें आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. CRPF के आला अधिकारी निजी अस्पताल पहुंच गए हैं.

जशपुर दशहरा झांकी हादसा: CM ने मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजे का किया ऐलान, SI सस्पेंड, TI लाइन अटैच

घायल जवानों के नाम चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा हैं. GRP मामले की जांच में जुट गई है. रायपुर पुलिस ने बताया कि सुबह CRPF की स्पेशल ट्रेन झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही थी. इसी दौरान रायपुर पहुंचने के बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी. इस दौरान तीन कंपनी की शिफ्टिंग हो रही थी. सामान लोडिंग के दौरान इग्नाइटर सेट जिसका यूज ट्यूब लॉन्चिंग में होता है, उसका एक बॉक्स ट्रेन के बोगी नंबर 9 के पास हाथ से छूट कर नीचे गिर गया. जिससे ब्लास्ट हो गया और 4 जवान घायल हो गए. 3 घायल जवानों को मामूली चोटें आई थी. जिन्हें ट्रेन के साथ रवाना कर दिया गया. 1 जवान को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

raipur train blast
रायपुर स्टेशन पर ब्लास्ट

खतरे से बाहर घायल जवान

निजी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. नीरज पांडे ने बताया कि ' ब्लास्ट के बाद जवान के हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है. सिर में लगी चोट गंभीर है. फ्रंटल साइनस का फैक्चर हो गया है. जिसका असर ब्रेन में दिख रहा है'. हालांकि जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.