भिंड। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, शनिवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक भिंड जिले में 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 287 हो गयी है. जिनमें 97 एक्टिव केस हैं. फिलहाल सभी मरीजों का भिंड जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों से भिंड जिला प्रशासन भी परेशान है, शुक्रवार को भिंड जिले से 325 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें 16 मरीजों की रिपोर्ट की पॉजिटिव आई. इन सभी मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है साथ ही संबंधित मरीजों की जानकारी के अनुसार उनके घर और इलाकों को भी कंटेन्मेंट एरिया बनाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया गया है.
16 नए मरीजों की हिस्ट्री भी निकाली जा रही है, ताकि उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी. हालांकि शनिवार को एक राहत भरी खबर भी आई, जहां जिला अस्पताल से कोरोना के 20 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट गए.