नर्मदापुरम। घिनौना कृत्य करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पथरोटा पुलिस के एएसआई एमएस बट्टी ने बताया रविवार दोपहर के समय आरोपी दुर्गेश चौधरी ने अपनी बाइक पर मोहल्ले के एक 10 साल के लड़के को चॉकलेट का लालच देकर शराब के लिए पथरोटा के ढाबे ले गया. यहां शराब नहीं मिली तो उसने ऑडनेंस फैक्ट्री रोड के पांच आम पांडूखेड़ी में लड़के के साथ घिनौना कृत्य किया.
परिजनों ने की पुलिस से शिकायत : उसके साथ हुईं घटना की जानकारी पिता को बताने पर पथरोटा थाने में रात 10:30 बजे के करीब मामला दर्ज किया गया. आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई. पथरोटा पुलिस ने नाबालिक लड़के की शिकायत पर आरोपी दुर्गेश चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पथरोटा पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 377, 323, 506 भादिव 5,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पत्नी से विवाद के बाद आगबबूला हुआ पति,अपनी ही कार को आग के हवाले कर दिया
शराब का नशा करता है आरोपी : घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पथरोटा थाना प्रभारी ने बताया कि 10 वर्ष के लड़के के साथ घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी दुर्गेश की इसी महीने शादी होनी है. युवक शराब भी पीता है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. (unnatural act with a minor boy) (Case registered police search of accused)