ETV Bharat / state

मस्ती के आगे अनहोनी को नजर अंदाज कर रहे युवक, डैम के वेस्ट वीयर में कर रहे स्टंट - Sapna reservoir Betul

बैतूल के सापना जलाशय में कूदते हुए कुछ युवकों का एक वीडिया सामने आया है. जिसमें वे वेस्ट वीयर तक पहुंच गए और दीवार से छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. युवकों की इस लापरवाही पर प्रशासन मौन साधे हुए है.

youth-doing-stunts-in-saapan-reservoir-betul
डैम के वेस्ट वीयर में स्टंटबाजी
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 1:47 PM IST

बैतूल। भारी बारिश के चलते सापना जलाशय लबालब हो गया है. हालात ये हैं कि वेस्ट वीयर पर पानी बह रहा है. ये नजारा देखने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब कुछ युवक घूमते हुए जलाशय के वेस्ट वीयर तक पहुंच गए और जान जोखिम में डालकर ऊपर चढ़ गए और यहां से पानी में छलांग लगाते दिखाई दिए. इतना ही नहीं युवक दीवार पर चढ़कर स्टंट करते नजर आए. इन युवकों को रोकने वाला कोई नहीं है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की गैर मौजूदगी में युवक बेखौफ ये लापरवाही करते नजर आए.

डैम के वेस्ट वीयर में स्टंटबाजी

जलाशय पर निगरानी के लिए जल संसाधन विभाग की तरफ से किसी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है. जिसकी बानगी सापना जलाशय पर देखी गई. डैम भर जाने के बाद निगरानी की जाती है. लेकिन प्रशासन ने एक बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. वहीं युवकों को मौज-मस्ती के आगे ना तो बोर्ड पर लगी चेतावनी दिखी और ना ही उन्हें कार्रवाई कर डर लगा.

कुछ युवक तो ओवरफ्लो का पानी जहां गिरता है, वहां नहा रहे थे. जो कि बहुत खतरनाक साबित हो सकता था. क्योंकि जलाशय भर चुका है. डैम के ऊपरी हिस्से में अगर बारिश हो जाती तो अचानक डैम से भारी मात्रा में पानी ओवरफ्लो हो सकता है, जिससे यहां नहाने वाले युवक हादसे का शिकार हो सकते हैं.

जल संसाधन विभाग के एसडीओ संत कुमार सिरसाम से इस घटना पर बात की तो पहले उन्होंने कहा कि डैम की निगरानी के लिए एक इंजीनियर, एक चौकीदार और एक कर्मचारी की ड्यूटी लगी हुई है. ये लोग निगरानी कर रहे हैं. जबकि हकीकत ये है कि वहां कोई मौजूद नहीं था. जिसकी गवाही इन युवकों की लापरवाही दिखाई दे रही है.

बैतूल। भारी बारिश के चलते सापना जलाशय लबालब हो गया है. हालात ये हैं कि वेस्ट वीयर पर पानी बह रहा है. ये नजारा देखने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब कुछ युवक घूमते हुए जलाशय के वेस्ट वीयर तक पहुंच गए और जान जोखिम में डालकर ऊपर चढ़ गए और यहां से पानी में छलांग लगाते दिखाई दिए. इतना ही नहीं युवक दीवार पर चढ़कर स्टंट करते नजर आए. इन युवकों को रोकने वाला कोई नहीं है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की गैर मौजूदगी में युवक बेखौफ ये लापरवाही करते नजर आए.

डैम के वेस्ट वीयर में स्टंटबाजी

जलाशय पर निगरानी के लिए जल संसाधन विभाग की तरफ से किसी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है. जिसकी बानगी सापना जलाशय पर देखी गई. डैम भर जाने के बाद निगरानी की जाती है. लेकिन प्रशासन ने एक बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. वहीं युवकों को मौज-मस्ती के आगे ना तो बोर्ड पर लगी चेतावनी दिखी और ना ही उन्हें कार्रवाई कर डर लगा.

कुछ युवक तो ओवरफ्लो का पानी जहां गिरता है, वहां नहा रहे थे. जो कि बहुत खतरनाक साबित हो सकता था. क्योंकि जलाशय भर चुका है. डैम के ऊपरी हिस्से में अगर बारिश हो जाती तो अचानक डैम से भारी मात्रा में पानी ओवरफ्लो हो सकता है, जिससे यहां नहाने वाले युवक हादसे का शिकार हो सकते हैं.

जल संसाधन विभाग के एसडीओ संत कुमार सिरसाम से इस घटना पर बात की तो पहले उन्होंने कहा कि डैम की निगरानी के लिए एक इंजीनियर, एक चौकीदार और एक कर्मचारी की ड्यूटी लगी हुई है. ये लोग निगरानी कर रहे हैं. जबकि हकीकत ये है कि वहां कोई मौजूद नहीं था. जिसकी गवाही इन युवकों की लापरवाही दिखाई दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.