बैतूल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में विश्व स्ट्रोक दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया स्ट्रोक दिमाग की कोशिकाओं के बीच सही रक्त प्रवाह न होने की वजह से होता है. जब मस्तिष्क की कोशिकाओं को पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषण मिलना बंद हो जाता है तब इंसान स्ट्रोक का शिकार होता है.
स्ट्रोक से बचने के लिए डाइट बदलने की जरूरत है संतुलित और नियमित खानपान से स्ट्रोक से बचा जा सकता है. हाई ब्लड प्रेशर, हाई कॉलेस्ट्रोल और स्मोकिंग की वजह से स्ट्रोक की समस्या होती है. अगर व्यक्ति अपने ब्लड सर्कुलेशन को नियंत्रित कर ले तो स्ट्रोक से बच सकता है इसके लिए प्रतिदिन के खानपान में कुछ चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए.
बीईई जेडी मंडलेकर ने बताया स्ट्रोक के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 29 अक्टूबर को वर्ल्ड स्ट्रोक डे मनाया जाता है आज ग्राम आरोग्य केंद्र स्तर तक सीएचओ, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ, आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्व स्ट्रोक दिवस पर जनजागरूकता गतिविधियां संचालित की गई है.