बैतूल। घोड़ाडोंगरी के बरेलीपार गांव में एक किसान के कुएं में गहरीकरण का कार्य चल रहा था. अचानक कुएं का कुछ भाग ढह गया. इस घटना में 1 मजदूर की मौत हो गई. 5 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन शाम 5 बजे के आस-पास अचानक कुएं का कुछ भाग ढह जाने से इसकी चपेट में मजदूर की मृत्यु हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा (Police prepared Panchnama) तैयार कर जांच शुरू कर दी है.
अचानक धंस गया कुआं : मजदूर मुकेश उइके ने बताया कि मशीन से खुदाई के बाद मजदूर कुएं में उतरकर रिंग बना रहे थे. कुएं में 6 मजदूर 25-30 फीट की गहराई में थे. इसी दौरान अचानक कुआं धंस गया. (Worker dies due to well collapse in Betul)
'मौत के कुएं' में गिरा स्टंटमैन, वीडियो वायरल
घायलों का इलाज जारी: हादसे में लालमन उइके की मौत हो गई है. दिनेश उइके, मुकेश उइके, शेर सिंह, कल्पना उइके, मोहनी उइके घायल हो गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिनव शुक्ला ने बताया कि कुआं धंसने से घायल मजदूर अस्पताल आए थे. जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है. घायलों का इलाज जारी है. (Betul injured continue to be treated)