बैतूल। विगत दिनों सारणी तहसील के शोभापुर कॉलोनी में बीजेपी नेता ने महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया था, जिसकी वजह से अब राजनीति गरमा गई है. जहां बीजेपी नेता जोगेंद्र सूर्यवंशी के पक्ष में लगभग 40 से 50 महिलाएं एसडीओपी कार्यालय पहुंची.
महिलाओं ने बताया कि घटना प्रयोजित की गई थी, जिसका वीडियो बनाकर बीजेपी नेता को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया. जब काम नहीं बना तो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जोगेंद्र सूर्यवंशी नेक दिल इंसान हैं. हमेशा सामाजिक समरसता के कार्य करते रहते हैं.
महिलाओं ने ये भी बताया कि इसमें जरूर दलित महिला ने षड्यंत्र रचा है, वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बीजेपी नेता द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई है, जिसमें उनका मोबाइल गिरने पर महिला से खींचा गया है. हालांकि आमला ब्लॉक कांग्रेस ने दलित महिला के साथ हुई मारपीट में ज्ञापन सौंपकर मामला दर्ज करने की मांग की.
महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री और एसपी के नाम एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें घटना की सही ढंग से जांच करने सहित कार्रवाई नहीं करने का मांग की गई है.