बैतूल। चोपना थाना क्षेत्र के आमडोह गांव में नींद नहीं आने की बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगा ली. वहीं घोड़ाडोंगरी तहसील के बगडोना में सिर दर्द से परेशान महिला ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है और मामले को जांच में लिया है.
युवक ने लगाई फांसी
घोडाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के आमडोह गांव में नींद नहीं आने की बीमारी से परेशान होकर युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए घोडाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया. चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीत मंडल ने अपने घर के सामने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मृतक संजीत 3 सालों से नींद नहीं आने की बीमारी से परेशान था.
महिला ने किया आत्मदाह
घोड़ाडोंगरी तहसील के बगडोना में एक 35 वर्षीय महिला ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली, जिससे महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 35 साल की महिला को काफी समय से सिरदर्द से परेशानी थी, जिसका उपचार भोपाल के एम्स अस्पताल में चल रहा था. भोपाल से लौटने के बाद उसने खुद पर केराेसिन डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.