ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के बावजूद मेन रोड पर लग रहा बाजार, मैदान पड़ा खाली - बैतूल कोरोना संक्रमण

बैतूल में प्रशासन की लापरवाही से जहां पुराना बेरियर नाके पास मुख्य मार्ग सहित नगर के अंदर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर खुलेआम बाजार लग रहा है, जहां भारी भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार और रविवार को जिस मैदान में साप्ताहिक बाजार लगता था वह मैदान खाली पड़ा हुआ है.

crowd in market
बाजारों में लोगों की भीड़
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:11 AM IST

बैतूल। जिले के मुलताई में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे हैं वहीं बाजार में भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. जिससे सोशल डिस्टेंस नहीं हो पा रहा है. प्रशासन की लापरवाही से जहां पुराना बेरियर नाके पास मुख्य मार्ग सहित नगर के अंदर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर खुलेआम बाजार लग रहा है. जहां भारी भीड़ उमड़ रही है. गुरूवार एवं रविवार साप्ताहिक बाजार लगता था. वह मैदान खाली पड़ा हुआ है, जबकि वहां पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित दूरी पर बैठाकर सब्जी बाजार लगाया जा सकता है. लेकिन नगर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं देने से पूरे नगर की स्थिति खराब हो गई है. वहीं सोशल डिस्टेंस की अव्हेलना होने से लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जिसका असर नगर के बाद अब ग्रामीण अंचलों में भी नजर आने लगा है.

पहले भी साप्ताहिक बाजार स्थल पर प्रतिदिन का बाजार सोशल डिस्टेंस के साथ लगाने की मांग जागरुक नागरिकों द्वारा की गई थी, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे अब बाजार पहले जहां मुख्य मार्ग पर लग रहा था वहीं अब चारोंं तरफ बढ़ते जा रहा है. जिससे आवागमन में भी समस्या खड़ी हो रही है. वहीं बार बार यातायात बाधित भी हो रहा है. सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासनिक अधिकारी कोरोना संक्रमण को लेकर क्यों उदासीन बने हुए हैं, जबकि लगातार नगर सहित पूरे क्षेत्र में संक्रमण बढ़ने से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

बाजार लगाने के कोई मापदंड नहीं
प्रशासन द्वारा प्रतिदिन का बाजार साप्ताहिक बाजार स्थल पर पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ लगाया जा सकता है, लेकिन बाजार मुख्य मार्ग पर लग रहा है. मुख्य मार्ग पर बाजार लगाने का कोई औचित्य नहीं है. इसके बावजूद अवैध तौर पर बाजार मुख्य मार्ग सहित एक प्रमुख मार्ग पर लग रहा है, इससे साफ है कि प्रशासन के पास कोरोना संक्रमण के दौर में सब्जी बाजार लगवाने का कोई मापदंड ही नहीं है. नियमानुसार सब्जी बाजार पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ व्यापारियों को निर्धारित दूरी पर बैठाकर लगाना चाहिए लेकिन नगर का हाल यह है कि सब अपनी मर्जी से कहीं भी बैठकर सब्जी बेच रहा है. वहीं पास-पास बैठने से ग्राहकों की भी भीड़ एक ही स्थल पर जमा हो रही है. जिससे कोरोना के नियमों की भी धज्जियां उड़ रही हैं.


लापरवाही से बढ़ सकता है संक्रमण
प्रतिदिन कोरोना पाॅजिटिव निकल रहे हैं, फिलहाल बुधवार रात फिर 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से नगर सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन अधिकारी सतर्कता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. पहले भी एसडीएम सीएल चनाप द्वारा मुस्तैदी से पूरे शहर में दौरा कर नियमों का पालन कराया गया था, लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण से सतर्कता के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करने में प्रशासन फेल नजर आ रहा है. यदि इसी तरह प्रशासन की लापरवाही चलती रही तो वह दिन दूर नहीं जब नगर सहित पूरा क्षेत्र कोरोना संक्रमण का हब बना नजर आएगा.

बैतूल। जिले के मुलताई में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे हैं वहीं बाजार में भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. जिससे सोशल डिस्टेंस नहीं हो पा रहा है. प्रशासन की लापरवाही से जहां पुराना बेरियर नाके पास मुख्य मार्ग सहित नगर के अंदर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर खुलेआम बाजार लग रहा है. जहां भारी भीड़ उमड़ रही है. गुरूवार एवं रविवार साप्ताहिक बाजार लगता था. वह मैदान खाली पड़ा हुआ है, जबकि वहां पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित दूरी पर बैठाकर सब्जी बाजार लगाया जा सकता है. लेकिन नगर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं देने से पूरे नगर की स्थिति खराब हो गई है. वहीं सोशल डिस्टेंस की अव्हेलना होने से लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जिसका असर नगर के बाद अब ग्रामीण अंचलों में भी नजर आने लगा है.

पहले भी साप्ताहिक बाजार स्थल पर प्रतिदिन का बाजार सोशल डिस्टेंस के साथ लगाने की मांग जागरुक नागरिकों द्वारा की गई थी, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे अब बाजार पहले जहां मुख्य मार्ग पर लग रहा था वहीं अब चारोंं तरफ बढ़ते जा रहा है. जिससे आवागमन में भी समस्या खड़ी हो रही है. वहीं बार बार यातायात बाधित भी हो रहा है. सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासनिक अधिकारी कोरोना संक्रमण को लेकर क्यों उदासीन बने हुए हैं, जबकि लगातार नगर सहित पूरे क्षेत्र में संक्रमण बढ़ने से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

बाजार लगाने के कोई मापदंड नहीं
प्रशासन द्वारा प्रतिदिन का बाजार साप्ताहिक बाजार स्थल पर पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ लगाया जा सकता है, लेकिन बाजार मुख्य मार्ग पर लग रहा है. मुख्य मार्ग पर बाजार लगाने का कोई औचित्य नहीं है. इसके बावजूद अवैध तौर पर बाजार मुख्य मार्ग सहित एक प्रमुख मार्ग पर लग रहा है, इससे साफ है कि प्रशासन के पास कोरोना संक्रमण के दौर में सब्जी बाजार लगवाने का कोई मापदंड ही नहीं है. नियमानुसार सब्जी बाजार पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ व्यापारियों को निर्धारित दूरी पर बैठाकर लगाना चाहिए लेकिन नगर का हाल यह है कि सब अपनी मर्जी से कहीं भी बैठकर सब्जी बेच रहा है. वहीं पास-पास बैठने से ग्राहकों की भी भीड़ एक ही स्थल पर जमा हो रही है. जिससे कोरोना के नियमों की भी धज्जियां उड़ रही हैं.


लापरवाही से बढ़ सकता है संक्रमण
प्रतिदिन कोरोना पाॅजिटिव निकल रहे हैं, फिलहाल बुधवार रात फिर 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से नगर सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन अधिकारी सतर्कता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. पहले भी एसडीएम सीएल चनाप द्वारा मुस्तैदी से पूरे शहर में दौरा कर नियमों का पालन कराया गया था, लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण से सतर्कता के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करने में प्रशासन फेल नजर आ रहा है. यदि इसी तरह प्रशासन की लापरवाही चलती रही तो वह दिन दूर नहीं जब नगर सहित पूरा क्षेत्र कोरोना संक्रमण का हब बना नजर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.