ETV Bharat / state

वन विभाग की जमीन से पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, आदिवासी पट्टे की कर रहे थे मांग

बैतूल जिले के सारणी रेंज में वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर बैठे ग्रामीण परिवारों को पुलिस और वन अमले ने खदेड़ने की कार्रवाई की.

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:26 PM IST

सारणी रेंज से ग्रामीणों को खदेड़ने की कार्रवाई

बैतूल। सारणी रेंज में रिजर्व फारेस्ट पर कब्जा कर रह रहे ग्रामीण परिवारों को पुलिस और वन अमले ने वहां से हटाने की कार्रवाई की. लगभग 250 परिवार वन विभाग की 58 एकड़ भूमि पर पट्टे की मांग को लेकर कब्जा कर बैठे हुए थे. वन विभाग की भूमि को पुलिस, फारेस्ट और राजस्व बल के 300 जवानों की टीम ने खाली करवाकर अपने कब्जे में ले लिया हैं.

सारणी रेंज से ग्रामीणों को खदेड़ने की कार्रवाई

सारणी एसडीओपी अभय राम चौधरी ने बताया कि सारणी के रेंज ऑफिसर से एक पत्र प्राप्त हुआ था कि रिजर्व फारेस्ट में कुछ ग्रामीणों ने पेड़ों की कटाई कर वहां रहना शुरु कर दिया है. जो वन अधिनियम के उल्लघंन के अंतर्गत आता है. इसके बाद आदिवासियों को मौके से हटाया गया.

वहीं वन विभाग ने 88 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि प्रशासन ने किसी भी ग्रामीण को गिरफ्तार नहीं किया है.
बता दें कि कलेक्टर ने ग्रामीणों को साफ आदेश देते हुए कहा था कि वन भूमि से अपना कब्जा हटा ले. इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही ग्रामीणों ने कब्जा छोड़ दिया है.

बैतूल। सारणी रेंज में रिजर्व फारेस्ट पर कब्जा कर रह रहे ग्रामीण परिवारों को पुलिस और वन अमले ने वहां से हटाने की कार्रवाई की. लगभग 250 परिवार वन विभाग की 58 एकड़ भूमि पर पट्टे की मांग को लेकर कब्जा कर बैठे हुए थे. वन विभाग की भूमि को पुलिस, फारेस्ट और राजस्व बल के 300 जवानों की टीम ने खाली करवाकर अपने कब्जे में ले लिया हैं.

सारणी रेंज से ग्रामीणों को खदेड़ने की कार्रवाई

सारणी एसडीओपी अभय राम चौधरी ने बताया कि सारणी के रेंज ऑफिसर से एक पत्र प्राप्त हुआ था कि रिजर्व फारेस्ट में कुछ ग्रामीणों ने पेड़ों की कटाई कर वहां रहना शुरु कर दिया है. जो वन अधिनियम के उल्लघंन के अंतर्गत आता है. इसके बाद आदिवासियों को मौके से हटाया गया.

वहीं वन विभाग ने 88 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि प्रशासन ने किसी भी ग्रामीण को गिरफ्तार नहीं किया है.
बता दें कि कलेक्टर ने ग्रामीणों को साफ आदेश देते हुए कहा था कि वन भूमि से अपना कब्जा हटा ले. इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही ग्रामीणों ने कब्जा छोड़ दिया है.

Intro:बैतूल ।। बैतूल जिले के सारणी रेंज में रिजर्व फारेस्ट पर कब्जा कर बैठे आदिवासी परिवारों को पुलिस और वन अमले ने खदेड़ दिया है । वन विभाग की 58 एकड़ भूमि पर पट्टे की मांग को लेकर 250 आदिवासी परिवार कब्जा कर बैठे हुए थे । इस भूमि को पुलिस, फारेस्ट और राजस्व बल की 300 जवानो की टीम ने खाली करवा लिया हैं । Body:खैरवानी पंचायत के अंतर्गत आने वाले 6 गांव के निवासियों के माध्यम से 20 सितंबर को वन विभाग की खसरा नंबर 44 भूमि पर 250 से अधिक आदिवासियों ने कब्जा कर रखा था । लगभग एक सप्ताह तक आदिवासियों को समझाइश देने के बाद भी जब आदिवासियों के माध्यम से लगभग 58 एकड़ वनभूमि को खाली नहीं किया तो शुक्रवार को वन विभाग, पुलिस,वन रक्षा समिति के पदाधिकारियों के माध्यम से मौके पर पहुंचकर वन भूमि को खाली कराया


हालांकि गुरुवार को जिला कलेक्टर तेजश्वी एस नायक, पुलिस अधीक्षक के कार्तिकेन, एसडीएम शानू देवड़िया सहित वन भूमि पर कब्जा कर बैठे आदिवासियों से चर्चा की थी इसके अलावा छह गांव के ढानो का भ्रमण कर गाव की स्थिति का अवलोकन किया था । जिसके बाद कलेक्टर ने ग्रामीणों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि शुक्रवार तक वन भूमि खाली हो जाना चाहिए नहीं तो जिला प्रशासन को बलपूर्वक कार्यवाही करनी पड़ेगी ग्रामीणों को जैसा पता चला कि जिला प्रशासन के माध्यम से बड़ी कार्यवाही होने वाली है है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों के माध्यम से शुक्रवार सुबह भूमि को खाली कर दिया गया था । इस कार्यवाही में एसडीएम, एसडीओ, एसडीओपी, टीआई, रेंजर,तहसीलदार, राजस्व और वन विभाग समेत 300 जवानो की टीम पहुंची थी ।Conclusion:वन विभाग के माध्यम से 88 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की गई है । जबकि सारणी पुलिस के माध्यम से 88 लोगों के खिलाफ 107/116 की कार्यवाही की गई है । हालांकि दोनों ही कार्यवाही में किसी भी ग्रामीण की गिरफ्तारी नहीं की गई है ।

बाइट -- कुमार शानू देवड़िया ( एसडीएम, शाहपुर )
बाइट -- सुदेश माहिवाल ( एसडीओ, सारणी रेंज )

बाइट -- अभय राम चौधरी ( एसडीओपी, सारणी )


Last Updated : Sep 27, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.