बैतूल। जिले में अवैध रेत उत्खनन रोकने गई राजस्व विभाग की टीम पर खनन माफिया के गुंडों ने हमला कर दिया. बीती रात राजस्व की टीम पर बैतूल के शाहपुर थाना इलाके में ग्रामीणों और ट्रक ड्रायवरों ने पथराव कर हमला कर दिया. इस हमले में एक पटवारी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि तहसीलदार, डीएसपी समेत अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं. जिसके बाद ढोढरामोहार गांव के 12 से अधिक ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही इस मामले में करीब 25 लोगों को नामजद किया गया है.
एसडीओपी एमएस मीना के मुताबिक बीती रात तहसीलदार शाहपुर नरेंद्र ठाकुर को जानकारी मिली थी कि, शाहपुर इलाके के गोवाड़ी रेत खदान पर 20 से 25 डंफरों में रेत भरी जा रही है. सूचना पर पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने चार डंफरों को जब्त कर थाने भेज दिया था. बाकि डंफरों की जब्ती की कार्रवाई जारी थी, तभी ढोढरामोहार के ग्रामीणों ने सरकारी अमले पर पथराव कर दिया. इस हमले में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थीं.
इस हमले में तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर और डीएसपी देवनारायण को भी चोटें आई हैं. जबकि पटवारी हरीश गुप्ता की हालत गंभीर होने के चलते नागपुर रेफर किया गया है. अन्य पटवारी इमरत लाल धुर्वे का सिर फट गया है, तो वहीं राम स्वरूप नवड़े भी घायल हुए हैं. इस हमले में तहसीलदार के ड्राइवर गोलू को भी गंभीर चोट आईं हैं.
बताया जा रहा है कि, राजस्व विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार और अन्य अमले पर पथराव करने के साथ ही उनकी पिटाई भी की गई है. जिससे बचने के लिए पुलिस अमले को हवाई फायर भी करनी पड़ी.