बैतूल। ग्राम पंचायत बाजपुर के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनपद और जिला पंचायत सीईओ से की है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण जनपद पंचायत का घेराव करेंगे.
ग्रामीणों ने बताया कि साल 2017 में विधायक निधि से पंचायत भवन से आरुल मार्ग पर मरम्मत कार्य और मनरेगा में फर्जीवाड़ा किया गया है. इसी मार्ग की मरम्मत के लिए 60 हजार खर्च करना बताया गया है, जबकि उक्त सड़क मरम्मत के लिए एक भी रुपए खर्च नहीं किया गया. ग्रामीण राकेश गंगारे ने बताया कि सरपंच सचिव ने मिलीभगत कर अपात्रों को लाभ पहुंचाया है. साथ ही सरपंच ने पंचायत भवन की जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया. ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत में सेफ्टी टैंक नहीं बनाया गया और सरपंच-सचिव ने मिलकर लाखों का गबन किया है.
इस संबंध में जनपद सीईओ आर एस चौहान ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जांच दल का गठन कर दिया गया है, जिन्हें 7 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है. जिन बिंदुओं पर शिकायत की गई है. उसमें जो भी दोषी पाया जाता है तो पंचायत अधिनियम के तहत उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.