बैतूल। आमला थाना स्थित पोही गांव में 45 वर्षीय गणेश उईके का शव यहां डैम के पास मिला था, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होने के चलते पुलिस ने जांच शुरू की. साथ ही मृतक के ही 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन और उसके छोटे नाबालिक भाई को आमला थाना लाकर पूछताछ की गई.
बेटों ने मिलकर की हत्या
पूछताछ में मृतक के पुत्रों ने हत्या की वारदात स्वीकार की है, आमला पुलिस ने मामले में खुलासा किया है कि आरोपी अपने पिता की शराब की लत और विवाद झगड़े की बात के चलते परेशान थे, घटना के दिन भी मृतक गणेश ने शराब के नशे में पत्नी और पुत्री से मारपीट की थी, जिससे नाराज होकर आरोपी अर्जुन और उसके छोटे नाबालिक भाई ने योजनाबद्ध ढंग से घर मे सोते समय पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी और लाश घटनास्थल से कुछ दूर पर बाइक में मृत अवस्था मे बैठाकर सड़क पर फेंक दी. आमला पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए महज चंद घंटों में ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ये पूरी घटना बीते 21 मई की है.
पेट्रोल पंप संचालक के घर में बुर्का पहनकर घुसा युवक, जख्मी नौकर ने धर धबोचा
हत्या को दुर्घटना की शक्ल देने की कोशिश
इस वारदात में आरोपियों ने हत्या को दुर्घटना की शक्ल देने की कोशिश की थी. मामलों में जिला पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, उप पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी, एसडीओपी नम्रता सोधिंया और आमला थाना प्रभारी सुनील लाटा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. ऐसी वारदातें इलाके में पहली वारदात नहीं है, बल्कि इसके पहले भी खासकर ग्रामीण इलाकों से इस तरह की वारदातों की खबरें सामने आती रही है, यह घटना समाज और चिंतकों के लिए बड़ी चिंता का एक गंभीर विषय है.