बैतूल। कभी- कभी पुलिस के पास ऐसे मामले पहुंच जाते कि वह अपना सिर पकड़कर बैठ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा और उसने अपने घर से दो मुर्गे चोरी होने की शिकायत की. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टिकारी क्षेत्र का है.
इससे पहले भी चोरी हुए मुर्गे : मुन्ना धुर्वे नाम का व्यक्ति अपने 2 मुर्गे चोरी होने की शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंचा. पुलिस ने इस मामले में जांच करने करने का भरोसा दिया. शिकायतकर्ता मुन्ना ने पुलिस को बताया कि उसके घर में मुर्गे पले हुए हैं. इनमें से 2 मुर्गे चोरी हो गए. इसके पहले भी एक मुर्गा चोरी हो चुका है. कुछ दिन पूर्व में भी दो मुर्गे चोरी हो चुके हैं. जब फिर से चोरी की घटना हुई तो वह कोतवाली थाने आया है. शिकायतकर्ता ने मुर्गे चुराने वाले पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने उसे भरोसा दिया है कि मुर्गे बरामद कर लिए जाएंगे.
मात्र 11 सौ रुपये के विवाद में नौकर को पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों ने चक्काजाम किया
पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस : शहडोल में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस अब सार्वजनिक तौर पर दंडित कर रही है. आए दिन अपराधियों का जुलूस निकाला जाता है, शारीरिक दंड दिया जाता है, ताकि अपराधी सामाजिक बहिष्कार के डर और शर्म से अपनी करतूतों से बाज आएं. इसी को लेकर शहडोल पुलिस ने बीच शहर में बदमाशों का पैदल जुलूस निकाला और चौक पर उठक-बैठक कराई. अपराधियों में खौफ पैदा करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शहडोल पुलिस इन दिनों सख्त मूड में है. सोहागपुर थाने की पुलिस ने सोहागपुर थाने से जयस्तंभ चौक तक बदमाशों की पैदल जुलूस निकाला, साथ ही जयस्तंभ चौक पर बदमाशों से उठक-बैठक भी कराई.
(two cock stolen complaint to police)