ETV Bharat / state

Road Accident In Betul : बारिश का लुत्फ लेते हुए बाइक से सड़क पर मस्ती करना पड़ा भारी, हादसे में तीन युवकों की मौत, एक गंभीर - बैतूल जिले में बाइक की भिड़ंत में तीन मौतें

बारिश का लुत्फ लेने बाइक से दो युवक सड़क पर मस्ती करते हुए जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है. (Three youths died one injured in Betul) (Fierce collision two bikes in Betul)

Three youths died one injured in Betul
हादसे में तीन युवकों की मौत एक गंभीर
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 12:27 PM IST

बैतूल। बैतूल- परासिया स्टेट हाइवे पर सूखाढाना गांव में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. मरने वाले दो युवक निवासी हैं, जबकि एक मुलताई निवासी है. वहीं दीपक घायल है, जोकि चिचोली निवासी है. बारिश के दौरान दो मोटरसाइकिलों में आमने- सामने की इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में तीन युवकों की मौत एक गंभीर

सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत : सारणी निवासी दो युवक घोड़ाडोंगरी से सारणी जा रहे थे. इसी दौरान बारिश हो रही थी. बारिश का मजा लेने के लिए युवक अपनी शर्ट निकालकर उड़ा रहे थे और बारिश का मजा ले रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई. टीआई रत्नाकर हिन्वे ने बताया कि चिचोली ओर मुलताई से एक मोटरसाइकिल अंकित नकदे और दीपक सराठे शादी का कार्ड बांटने सलैया आए थे. कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे.

Jhabua Man Death While Walking: सड़क पर चलते-चलते अचानक आई मौत, Video देख रह जाएंगे हैरान

दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर : वहीं. घोड़ाडोंगरी से सारनी की ओर पल्सर मोटरसाइकिल पर सन्नी और साहिल जा रहे थे. दोनों मोटरसाइकिलों में आमने- सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें सारनी निवासी साहिल पिता राजू और सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मुलताई निवासी अंकित नकदे ने भी दम तोड़ दिया, जबकि दीपक सराठे गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज घोड़ाडोंगरी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर टीआई रत्नाकर हिंग्वे दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और मृतकों घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे.

बैतूल। बैतूल- परासिया स्टेट हाइवे पर सूखाढाना गांव में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. मरने वाले दो युवक निवासी हैं, जबकि एक मुलताई निवासी है. वहीं दीपक घायल है, जोकि चिचोली निवासी है. बारिश के दौरान दो मोटरसाइकिलों में आमने- सामने की इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में तीन युवकों की मौत एक गंभीर

सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत : सारणी निवासी दो युवक घोड़ाडोंगरी से सारणी जा रहे थे. इसी दौरान बारिश हो रही थी. बारिश का मजा लेने के लिए युवक अपनी शर्ट निकालकर उड़ा रहे थे और बारिश का मजा ले रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई. टीआई रत्नाकर हिन्वे ने बताया कि चिचोली ओर मुलताई से एक मोटरसाइकिल अंकित नकदे और दीपक सराठे शादी का कार्ड बांटने सलैया आए थे. कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे.

Jhabua Man Death While Walking: सड़क पर चलते-चलते अचानक आई मौत, Video देख रह जाएंगे हैरान

दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर : वहीं. घोड़ाडोंगरी से सारनी की ओर पल्सर मोटरसाइकिल पर सन्नी और साहिल जा रहे थे. दोनों मोटरसाइकिलों में आमने- सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें सारनी निवासी साहिल पिता राजू और सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मुलताई निवासी अंकित नकदे ने भी दम तोड़ दिया, जबकि दीपक सराठे गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज घोड़ाडोंगरी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर टीआई रत्नाकर हिंग्वे दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और मृतकों घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.