बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के कटंगी गांव में एक बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में पिता-बेटे सहित तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े-ओमकारेश्वर से दिल्ली लौट रहीं चार महिलाओं की कार पलटी, दो की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घोडाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के कटंगी गांव में सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक और साइकिल की टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र और साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, तीनों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.