बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सतपुड़ा डैम सारनी के सोमवार देर शाम को 3 गेट खोले गए हैं. डैम के तीन गेट एक-एक फीट ऊंचाई तक खोलकर तवा नदी में 2550 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते तवा नदी उफान पर है और सिवनपाठ गांव में तवा नदी पर बने रपटे से बाढ़ का पानी जा रहा, जिससे घोड़ाडोंगरी- चोपना मार्ग बंद हो गया है.
सतपुड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में रूक रूककर बरसात का दौर जारी है, जिससे जलाशय का लेवल बढ़ रहा है. वहीं सोमवार दोपहर बाद कैचमेंट एरिया में बरसात होने पर देर शाम को तीन गेट एक-एक फीट की ऊंचाई पर खोलकर तवा नदी में प्रति सेकंड 2550 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण घोड़ाडोंगरी तहसील के नांदिया घाट और सिवनपाट रपटे पर बाढ़ आने से आवागमन बंद हो गया है और 32 गांवों का संपर्क घोड़ाडोंगरी से टूट गया है.
वहीं जलाशय का लेवल 1432.80 फीट मेंटेन किया जा रहा है, 15 सितंबर तक ये लेवल 1433 फीट मेंटेन किया जाएगा और जलाशय की कुल क्षमता 1433 फीट है.