ETV Bharat / state

बस स्टैंड से दिन दहाड़े बस चोरी, ग्रामीणों ने बस और चोरों को पकड़ा - Bus theft in Betul

बैतूल जिले के चिचोरी थाना अंतर्गत बस स्टैण्ड पर खड़ी बस को चुराने का मामला सामने आया है. जिसमें ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए बस और तीन चोरों को पकड़कर चिचोरी पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए चोरों से पूछताछ कर रही है.

Bus stolen from bus stand in betul
बस हुई चोरी
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:53 PM IST

बैतूल। साइकिल, बाइक और कार चुराने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार चोरों ने बस चुराना भी शुरू कर दिया है. जिससे चोरों के हौसलों का अंदाजा लगाया जा सकता है. बैतूल जिले के चिचोली थाना अंतर्गत बस स्टैण्ड पर खड़ी बस को दिन दहाड़े चुरा लिया गया, लेकिन जोगली के पास ग्रामीणों की सतर्कता से बस चोरी होने से बच गई. जहां ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया और चिचोली पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल चिचोली पुलिस मामले को विवेचना में लेकर चोरों से पूछताछ कर रही है.

चिचोली थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि मां शारदा बस सर्विस के संचालक धनराज राठौर की 50 सीटर बस, बस स्टैंड के पीछे स्थित मैदान पर लॉकडाउन के समय से खड़ी हुई थी. वर्तमान में सभी का संचालन भी बंद है. बस चुराने में पप्पू धुर्वे, संतोष और एक नाबालिग भी शामिल है.

थाना प्रभारी ने बताया की तीनों बस को दिन दहाड़े बस स्टैण्ड से चुराकर ले जा रहे थे, तभी बस एजेंट अफरोज खान ने बस को जाते हुए देखा. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी धनराज राठौर को दी. जिसके बाद राठौर ने तत्काल डायल 100 को फोन कर अपने साथियों को बस चोरी के संबंध में बताया. जहां जोगली में ग्रामीणों ने बस और चोरों को पकड़ लिया.

जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम जोगली में बस को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने बेरिकेड्स लगाए, जहां बस की गति धीमी होने पर एक ग्रामीण ने बस पर चढ़कर चाबी निकाल ली. इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पहले धुनाई की और उसके बाद तीनों को चिचोली पुलिस के हवाले कर दिया.

बैतूल। साइकिल, बाइक और कार चुराने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार चोरों ने बस चुराना भी शुरू कर दिया है. जिससे चोरों के हौसलों का अंदाजा लगाया जा सकता है. बैतूल जिले के चिचोली थाना अंतर्गत बस स्टैण्ड पर खड़ी बस को दिन दहाड़े चुरा लिया गया, लेकिन जोगली के पास ग्रामीणों की सतर्कता से बस चोरी होने से बच गई. जहां ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया और चिचोली पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल चिचोली पुलिस मामले को विवेचना में लेकर चोरों से पूछताछ कर रही है.

चिचोली थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि मां शारदा बस सर्विस के संचालक धनराज राठौर की 50 सीटर बस, बस स्टैंड के पीछे स्थित मैदान पर लॉकडाउन के समय से खड़ी हुई थी. वर्तमान में सभी का संचालन भी बंद है. बस चुराने में पप्पू धुर्वे, संतोष और एक नाबालिग भी शामिल है.

थाना प्रभारी ने बताया की तीनों बस को दिन दहाड़े बस स्टैण्ड से चुराकर ले जा रहे थे, तभी बस एजेंट अफरोज खान ने बस को जाते हुए देखा. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी धनराज राठौर को दी. जिसके बाद राठौर ने तत्काल डायल 100 को फोन कर अपने साथियों को बस चोरी के संबंध में बताया. जहां जोगली में ग्रामीणों ने बस और चोरों को पकड़ लिया.

जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम जोगली में बस को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने बेरिकेड्स लगाए, जहां बस की गति धीमी होने पर एक ग्रामीण ने बस पर चढ़कर चाबी निकाल ली. इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पहले धुनाई की और उसके बाद तीनों को चिचोली पुलिस के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.