ETV Bharat / state

बैतूल: टिगरिया पहुंची मध्य प्रदेश टूरिज्म की टीम - TV artist Benafsa Tsunavala

मध्य प्रदेश टूरिज्म के सलाहकार नागेंद्र मेहता के निर्देश पर निर्देशक राम तिवारी और डायरेक्टर कामाख्या, टीवी कलाकार बेनाफसा सुनावाला सहित 12 सदस्य टीम रविवार को भारत भारती के क्राफ्ट विलेज टिगरिया स्थित बलदेव वाघमारे के निजी निवास पर पहुंचे..

The team of Madhya Pradesh Tourism reached Tigria
टिगरिया पहुंची मध्य प्रदेश टूरिज्म की टीम.
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 2:50 PM IST

बैतूल। मध्य प्रदेश टूरिज्म की 12 सदस्य टीम जिला मुख्यालय के ग्राम टीगरिया पहुंची. इस दौरान टीम ने गांव के रहन-सहन को बढ़ावा देने, होमस्टे, बेलमेटल, भरेवा, शिल्प सहित अन्य चीजों की जानकारी ली. वहीं आदिवासी नृत्य का भी आनंद लिया.

Madhya Pradesh Tourism
मध्य प्रदेश टूरिज्म

इस बारे में जानकारी देते हुए टिगरिया निवासी क्राफ्ट मेन बलदेव वाघमारे ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म के सलाहकार नागेंद्र मेहता के निर्देश पर कुछ हस्तियां पहुंचे. इसी के तहत निर्देशक राम तिवारी और डायरेक्टर कामाख्या, टीवी कलाकार बेनाफसा सुनावाला सहित 12 सदस्य टीम रविवार को भारत भारती के क्राफ्ट विलेज टिगरिया स्थित बलदेव वाघमारे के निजी आवास पर पहुंची.

Madhya Pradesh Tourism
मध्य प्रदेश टूरिज्म

इस दौरान वाघमारे ने टीम को क्राफ्ट की जानकारी दी और बेलमेटल, शिल्प से अवगत कराया. बता दें कि यहां मध्य प्रदेश टूरिज्म की टीम ने शूटिंग भी की है.

बैतूल। मध्य प्रदेश टूरिज्म की 12 सदस्य टीम जिला मुख्यालय के ग्राम टीगरिया पहुंची. इस दौरान टीम ने गांव के रहन-सहन को बढ़ावा देने, होमस्टे, बेलमेटल, भरेवा, शिल्प सहित अन्य चीजों की जानकारी ली. वहीं आदिवासी नृत्य का भी आनंद लिया.

Madhya Pradesh Tourism
मध्य प्रदेश टूरिज्म

इस बारे में जानकारी देते हुए टिगरिया निवासी क्राफ्ट मेन बलदेव वाघमारे ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म के सलाहकार नागेंद्र मेहता के निर्देश पर कुछ हस्तियां पहुंचे. इसी के तहत निर्देशक राम तिवारी और डायरेक्टर कामाख्या, टीवी कलाकार बेनाफसा सुनावाला सहित 12 सदस्य टीम रविवार को भारत भारती के क्राफ्ट विलेज टिगरिया स्थित बलदेव वाघमारे के निजी आवास पर पहुंची.

Madhya Pradesh Tourism
मध्य प्रदेश टूरिज्म

इस दौरान वाघमारे ने टीम को क्राफ्ट की जानकारी दी और बेलमेटल, शिल्प से अवगत कराया. बता दें कि यहां मध्य प्रदेश टूरिज्म की टीम ने शूटिंग भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.