बैतूल। सोलर मैन आईआईटी मुम्बई के डॉ. चेतन सिंह सोलंकी ने चौपाल बैठक में ग्राम में लगाए गए सोलर कुकिंग सिस्टम के बारे में ग्रामवासियों से चर्चा की. गांव की महिलाओं ने बताया कि सोलर कुकर से उन्हें खाना बनाने में बहुत सुविधा हुई है, और अब जंगल से लकड़ी लाना नहीं पड़ता है.
इस यात्रा में सोलंकी के साथ जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी, घोड़ाडोंगरी जनपद सीईओ श्री दानिश अहमद खान, भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव एवं बाचा ग्राम को आदर्श बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मोहन नागर आजीविका मिशन के अधिकारी एवं घोड़ाडोंगरी से दीपक उईके, सरपंचगण कमलेश परते, राजेंद्र कवड़े, सचिव संजीव नामदेव एवं महिला स्व सहायता समूह सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे.