ETV Bharat / state

रेत माफियाओं के हाथ की कठपुतली बना खनिज विभाग, नियम विरुद्ध भंडारण की दी अनुमति: शिवसेना - Betul Mineral Department

गुरुवार को बैतूल कलेक्टर को सामाजिक कार्यकर्ता भारत सेन के नेतृत्व में शिवसेना ने ज्ञापन सौंपा है.

under leadership of social worker bharat sen shivsena submitted memorandum to betul collector
कलेक्टर से शिकायत
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:32 PM IST

बैतूल। सामाजिक कार्यकर्ता भारत सेन के नेतृत्व में शिवसेना ने गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उनका आरोप है कि रेत के असली माफिया खुद ठेकेदार हैं और डंपर संचालकों को माफिया बताकर उनके ऊपर अत्याचार किया जा रहा है और उनके खिलाफ प्रकरण बनाए जा रहे हैं. भारत सेन और उनके सहयोगी का आरोप है कि खनिज विभाग के कुछ अधिकारी ठेकेदारों के हाथ की कठपुतली बन गए हैं.

उनका कहना है कि हाल ही में दी गई रेत के भंडारण की अनुमति इसका बड़ा उदाहरण है, जो अनुमति दी गई है वो विधि विरुद्ध है. प्रशासन नेतानुमा रेत ठेकेदारों के हित में काम कर रहा है, लोकहित में नहीं. इसलिए रेत के दाम मनमाने तरीके से बढ़ाए गए हैं, जिससे गरीब तबके के लिए मकान बनाना महंगा हो रहा है.

बैतूल जिले में खनिज ठेकेदार रेत की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. डंपर चालक और डंपर मालिक, ट्रक चालक खनिज माफिया से परेशान हैं. खदान पर 12500 में 10 घन मीटर रेत खनिज ठेकेदार बेच रहा है और बैतूल पहुंचने तक 18 से 20 हजार रुपए में एक डंपर बिक रहा है, जबकि सरकार को केवल 125 रुपये प्रति घन मीटर की दर से राजस्व मिल रहा है. जिसके चलते सरकार को नुकसान हो रहा है.

बैतूल। सामाजिक कार्यकर्ता भारत सेन के नेतृत्व में शिवसेना ने गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उनका आरोप है कि रेत के असली माफिया खुद ठेकेदार हैं और डंपर संचालकों को माफिया बताकर उनके ऊपर अत्याचार किया जा रहा है और उनके खिलाफ प्रकरण बनाए जा रहे हैं. भारत सेन और उनके सहयोगी का आरोप है कि खनिज विभाग के कुछ अधिकारी ठेकेदारों के हाथ की कठपुतली बन गए हैं.

उनका कहना है कि हाल ही में दी गई रेत के भंडारण की अनुमति इसका बड़ा उदाहरण है, जो अनुमति दी गई है वो विधि विरुद्ध है. प्रशासन नेतानुमा रेत ठेकेदारों के हित में काम कर रहा है, लोकहित में नहीं. इसलिए रेत के दाम मनमाने तरीके से बढ़ाए गए हैं, जिससे गरीब तबके के लिए मकान बनाना महंगा हो रहा है.

बैतूल जिले में खनिज ठेकेदार रेत की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. डंपर चालक और डंपर मालिक, ट्रक चालक खनिज माफिया से परेशान हैं. खदान पर 12500 में 10 घन मीटर रेत खनिज ठेकेदार बेच रहा है और बैतूल पहुंचने तक 18 से 20 हजार रुपए में एक डंपर बिक रहा है, जबकि सरकार को केवल 125 रुपये प्रति घन मीटर की दर से राजस्व मिल रहा है. जिसके चलते सरकार को नुकसान हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.