ETV Bharat / state

नौकर ने गोल्ड लोन चुकाने मालकिन के बैंक से निकाले 2 लाख रुपए, गिरफ्तार

1 लाख रुपए का गोल्ड लोन चुकाने के लिए ड्राइवर ने अपनी ही मालकिन का साइन किया हुए चेक से 2 लाख रुपए निकाल लिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर महिला के पैसे लौटा दिए. पैसे मिलने पर महिला ने नौकर की शिकायत वापस ले ली.

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 2:33 PM IST

बैतूल। पिछले दिनों बैतूल में एक महिला के बैंक खाते से दो लाख रुपए का चेक लगाकर पैसे निकालने का मामला सामने आया था. कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरियादी महिला को पुलिस ने दो लाख रुपए वापस भी दिलावा दिए है.

  • आरोपी को घर से किया गिरफ्तार

दरअसल मामला बैतूल के अग्निहोत्री कॉलोनी का है. जंहा रहने वाली 69 वर्षिय लीला वाजपेयी ने 6 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक के सामने उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला ने कहा था कि उनके ड्राइवर सतीश पाल ने धोखाधड़ी करते हुए उनके साइन वाले चेक लगाकर बैंक से 2 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए है. पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने मामले में कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी के घर जाकर दबिश दी और घर से आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया.

  • गोल्ड लोन चुकाने के लिए निकाले थे पैसे

उप निरीक्षक कविता नागवंशी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि नौकर के पर 55 हजार रुपए का गोल्ड लोन था. जो ब्याज लगने के बाद बढ़कर एक लाख रुपए हो गया था. लोन वाले उसे परेशान कर रहे थे, तो उसने अपने गाड़ी मालिक लीला वाजपेयी के घर से उनके साइन किया हुआ चेक चुरा लिया और 2 लाख रुपए भरकर अपने नाम से स्वयं के खाते में रुपए ट्रांसफर करा लिया. जिसमें से एक लाख रुपए गोल्ड लोन चुका दिया और 1 लाख रुपए बैंक खाते में जमा थे.

  • आरोपी को समझाइश देकर छोड़ा

पुलिस ने आरोपी से 2 लाख रुपए लेकर फरियादी महिला को वापस करा दिए है. फरियादी महिला लीला वाजपेयी अपने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराना चाहती थी, इसलिए पैसे निकालने वाले व्यक्ति सतीश को समझाइस देकर छोड़ दिया गया.

बैतूल। पिछले दिनों बैतूल में एक महिला के बैंक खाते से दो लाख रुपए का चेक लगाकर पैसे निकालने का मामला सामने आया था. कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरियादी महिला को पुलिस ने दो लाख रुपए वापस भी दिलावा दिए है.

  • आरोपी को घर से किया गिरफ्तार

दरअसल मामला बैतूल के अग्निहोत्री कॉलोनी का है. जंहा रहने वाली 69 वर्षिय लीला वाजपेयी ने 6 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक के सामने उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला ने कहा था कि उनके ड्राइवर सतीश पाल ने धोखाधड़ी करते हुए उनके साइन वाले चेक लगाकर बैंक से 2 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए है. पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने मामले में कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी के घर जाकर दबिश दी और घर से आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया.

  • गोल्ड लोन चुकाने के लिए निकाले थे पैसे

उप निरीक्षक कविता नागवंशी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि नौकर के पर 55 हजार रुपए का गोल्ड लोन था. जो ब्याज लगने के बाद बढ़कर एक लाख रुपए हो गया था. लोन वाले उसे परेशान कर रहे थे, तो उसने अपने गाड़ी मालिक लीला वाजपेयी के घर से उनके साइन किया हुआ चेक चुरा लिया और 2 लाख रुपए भरकर अपने नाम से स्वयं के खाते में रुपए ट्रांसफर करा लिया. जिसमें से एक लाख रुपए गोल्ड लोन चुका दिया और 1 लाख रुपए बैंक खाते में जमा थे.

  • आरोपी को समझाइश देकर छोड़ा

पुलिस ने आरोपी से 2 लाख रुपए लेकर फरियादी महिला को वापस करा दिए है. फरियादी महिला लीला वाजपेयी अपने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराना चाहती थी, इसलिए पैसे निकालने वाले व्यक्ति सतीश को समझाइस देकर छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.