बैतूल : घोड़ाडोंगरी नगर फोरलेन पर बुधवार शाम को बाइक को बचाने के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे में ट्रैक्टर में बैठा बुजुर्ग नीचे गिर गया और बुजुर्ग के ऊपर से ट्रॉली निकल गई. लेकिन बुजुर्ग बाल-बाल बच गया. वही बाइक सवारों को हल्की चोट आई हैं. हादसे के चलते कुछ समय के लिए फोरलेन पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही घोड़ाडोंगरी पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया.
अचानक लगाया था ब्रेक
प्रत्यदर्शी जितेंद्र मालवीय ने बताया कि फोरलेन पर रेलवे गेट की ओर जा रहे बाइक सवार अचानक अपनी बाइक रोककर हॉस्पिटल की ओर मोड़ने लगे. तभी पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर ने बाइक सवारों को बचाने के लिए ब्रेक लगाया. जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठा बुजुर्ग ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और उसके ऊपर से ट्रैक्टर की ट्रॉली निकल गई, लेकिन इस हादसे में बुजुर्ग बाल-बाल बच गया. वही ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवारों को हल्की चोटें आई है.
ट्रैक्टर को पुलिस ने चौकी में किया खड़ा
घोड़ाडोंगरी पुलिस के एएसआई ब्रह्मदेव मिश्रा ने बताया कि फोरलेन पर बाइक सवारों को बचाने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे बुजुर्ग नीचे गिर गया और उसके ऊपर से ट्रॉली निकल गई. हादसे में किसी को अधिक चोटें नहीं आई है. ट्रैक्टर को घोडाडोंगरी पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया है.