ETV Bharat / state

Rain Effecr Election : बारिश ने बढ़ाई परेशानी कीचड़ में फंसे पोलिंग टीम के चुनाव वाहन, जेसीबी से खींचकर बाहर निकाले - बारिश में मतदान कर्मी परेशान

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात से हो रही झमाझम बारिश का असर पंचायत चुनाव पर पड़ने की आशंका बढ़ गई है. बैतूल में हुई तेज बारिश के कारण चुनाव में लगी बसें और जीप कीचड़ में फंस गईं. जेसीबी की मदद से इन वाहनों को कीचड़ से निकालकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया. बारिश के कारण मतदान कर्मी परेशान देखे गए. (Rain effect on Election process) (Election vehicles stuck in heavy mud) (Election vehicles pulled out of JCB)

Election vehicles stuck in heavy mud
बैतूल में जेसीबी से खींचकर निकाले चुनाव वाहन
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 10:48 PM IST

बैतूल। बैतूल जिले में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मतदान दलों को ले जाने वाले वाहन कीचड़ में फंस गए. इन वाहनों को जेसीबी से खींचकर बाहर निकाला गया. बैतूल में दूसरे चरण में 1 जुलाई को चार जनपद पंचायतों में चुनाव होना है. बुधवार रात को हुई तेज बारिश के कारण ये समस्या हुई.

बैतूल में जेसीबी से खींचकर निकाले चुनाव वाहन

स्टेडियम में कीचड़ ही कीचड़ : गुरुवार को मुलताई के एक्सीलेंस स्कूल से मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर रवाना हो रहे थे. इन मतदान दलों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए लगाए गए चुनाव वाहन मिनी स्टेडियम में खड़े थे. बुधवार की रात तेज बारिश से मैदान में भारी कीचड़ हो गया. इसी कीचड़ में वाहन खड़े थे. इन्हें गुरुवार को मतदान केंद्रों की ओर रवाना करना था. लेकिन सभी वाहन कीचड़ में इस कदर फंसे थे कि ड्राइवरों द्वारा कई बार कोशिश करने के बाद भी वाहन बाहर नहीं निकल पा रहे थे.

Election vehicles stuck in heavy mud
बैतूल में जेसीबी से खींचकर निकाले चुनाव वाहन
Election vehicles stuck in heavy mud
बैतूल में जेसीबी से खींचकर निकाले चुनाव वाहन

Mp Weather Alert: मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, एक्टिव हैं 4 वेदर सिस्टम

मतदान कर्मी परेशान : स्टेडियम में कीचड़ होने से चुनाव वाहन फंस गए. इन वाहनों के साथ ही सेक्टर अधिकारी की जीप भी फंस गई. सेक्टर अधिकारी की बोलेरो जीप और अन्य बसें कीचड़ से नहीं निकल पा रहे थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने इन्हें जेसीबी से खींचकर कीचड़ से बाहर निकलवाया. बड़ी मुश्किल से इन वाहनों को मैदान से बाहर निकाला गया. क्षेत्र में हो रही बारिश से कीचड़ की समस्या से मतदान कर्मियो को जूझना पड़ रहा है. (Rain effect on Election process) (Election vehicles stuck in heavy mud) (Election vehicles pulled out of JCB)

बैतूल। बैतूल जिले में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मतदान दलों को ले जाने वाले वाहन कीचड़ में फंस गए. इन वाहनों को जेसीबी से खींचकर बाहर निकाला गया. बैतूल में दूसरे चरण में 1 जुलाई को चार जनपद पंचायतों में चुनाव होना है. बुधवार रात को हुई तेज बारिश के कारण ये समस्या हुई.

बैतूल में जेसीबी से खींचकर निकाले चुनाव वाहन

स्टेडियम में कीचड़ ही कीचड़ : गुरुवार को मुलताई के एक्सीलेंस स्कूल से मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर रवाना हो रहे थे. इन मतदान दलों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए लगाए गए चुनाव वाहन मिनी स्टेडियम में खड़े थे. बुधवार की रात तेज बारिश से मैदान में भारी कीचड़ हो गया. इसी कीचड़ में वाहन खड़े थे. इन्हें गुरुवार को मतदान केंद्रों की ओर रवाना करना था. लेकिन सभी वाहन कीचड़ में इस कदर फंसे थे कि ड्राइवरों द्वारा कई बार कोशिश करने के बाद भी वाहन बाहर नहीं निकल पा रहे थे.

Election vehicles stuck in heavy mud
बैतूल में जेसीबी से खींचकर निकाले चुनाव वाहन
Election vehicles stuck in heavy mud
बैतूल में जेसीबी से खींचकर निकाले चुनाव वाहन

Mp Weather Alert: मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, एक्टिव हैं 4 वेदर सिस्टम

मतदान कर्मी परेशान : स्टेडियम में कीचड़ होने से चुनाव वाहन फंस गए. इन वाहनों के साथ ही सेक्टर अधिकारी की जीप भी फंस गई. सेक्टर अधिकारी की बोलेरो जीप और अन्य बसें कीचड़ से नहीं निकल पा रहे थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने इन्हें जेसीबी से खींचकर कीचड़ से बाहर निकलवाया. बड़ी मुश्किल से इन वाहनों को मैदान से बाहर निकाला गया. क्षेत्र में हो रही बारिश से कीचड़ की समस्या से मतदान कर्मियो को जूझना पड़ रहा है. (Rain effect on Election process) (Election vehicles stuck in heavy mud) (Election vehicles pulled out of JCB)

Last Updated : Jun 30, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.