बैतूल। पुलिस ने सड़क छाप मजनुओं से तंग छात्राओं की शिकायत पर मनचलों की जमकर क्लास लगाई. पुलिस ने पहले तो मनचलों से उठक- बैठक लगवाई, उसके बाद चप्पलों से उनकी पिटाई करवाई.
घटना बैतूल के कोतवाली थाना इलाके के पाढर की है, जहां छात्राओं के स्कूल लगने और छुट्टी के समय कुछ मनचले छात्राओं को तंग किया करते थे. साथ ही मनचले छात्राओं के साथ टोका-टाकी करते हुए उन्हें बदनाम भी करते हैं. वहीं परेशान छात्राओं ने तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मनचलों को सबक सिखाने का अभियान चलाया.
जहां पुलिस ने छात्राओं से पहले ऐसे मनचलों की निशानदेही करवाई और फिर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात कर उन मनचलों को पकड़कर पुलिस चौकी बुलवाया. जिसके बाद पुलिस ने मनचलों को कान पकड़वाकर उठक- बैठक लगवाई. उसके बाद चप्पलों से उनकी पिटाई तक करवाई. साथ ही पुलिस ने मनचलों से कमस खिलवाई कि अब वे दोबार मजनूगिरी नहीं करेंगे. इस दौरान मनचलों की फब्तियों से परेशान छात्राओं ने उन्हें पीटा. इस मामले में टीआई राजेंद्र धुर्वे का कहना है कि उन्होंने पाढर पुलिस द्वारा आवारा तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के तहत ऐसे जगहों पर विशेष नजर रखी गयी, जहां से स्कूली छात्रा गुजरती हैं.