ETV Bharat / state

मनचलों की पुलिस ने लगाई क्लास, उठक बैठक लगवा कर चप्पलों से करवाई धुनाई - बैतूल न्यूज

बैतूल में छात्राओं को परेशान करने वाले मनचलों की पुलिस ने चप्पलों से धुनाई की. पुलिस ने उन मनचलों की छात्राओं से भी पिटाई करवाई.

पुलिस ने मनचलों की पिटाई की
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:47 PM IST

बैतूल। पुलिस ने सड़क छाप मजनुओं से तंग छात्राओं की शिकायत पर मनचलों की जमकर क्लास लगाई. पुलिस ने पहले तो मनचलों से उठक- बैठक लगवाई, उसके बाद चप्पलों से उनकी पिटाई करवाई.

पुलिस ने मनचलों की पिटाई की

घटना बैतूल के कोतवाली थाना इलाके के पाढर की है, जहां छात्राओं के स्कूल लगने और छुट्टी के समय कुछ मनचले छात्राओं को तंग किया करते थे. साथ ही मनचले छात्राओं के साथ टोका-टाकी करते हुए उन्हें बदनाम भी करते हैं. वहीं परेशान छात्राओं ने तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मनचलों को सबक सिखाने का अभियान चलाया.

जहां पुलिस ने छात्राओं से पहले ऐसे मनचलों की निशानदेही करवाई और फिर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात कर उन मनचलों को पकड़कर पुलिस चौकी बुलवाया. जिसके बाद पुलिस ने मनचलों को कान पकड़वाकर उठक- बैठक लगवाई. उसके बाद चप्पलों से उनकी पिटाई तक करवाई. साथ ही पुलिस ने मनचलों से कमस खिलवाई कि अब वे दोबार मजनूगिरी नहीं करेंगे. इस दौरान मनचलों की फब्तियों से परेशान छात्राओं ने उन्हें पीटा. इस मामले में टीआई राजेंद्र धुर्वे का कहना है कि उन्होंने पाढर पुलिस द्वारा आवारा तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के तहत ऐसे जगहों पर विशेष नजर रखी गयी, जहां से स्कूली छात्रा गुजरती हैं.

बैतूल। पुलिस ने सड़क छाप मजनुओं से तंग छात्राओं की शिकायत पर मनचलों की जमकर क्लास लगाई. पुलिस ने पहले तो मनचलों से उठक- बैठक लगवाई, उसके बाद चप्पलों से उनकी पिटाई करवाई.

पुलिस ने मनचलों की पिटाई की

घटना बैतूल के कोतवाली थाना इलाके के पाढर की है, जहां छात्राओं के स्कूल लगने और छुट्टी के समय कुछ मनचले छात्राओं को तंग किया करते थे. साथ ही मनचले छात्राओं के साथ टोका-टाकी करते हुए उन्हें बदनाम भी करते हैं. वहीं परेशान छात्राओं ने तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मनचलों को सबक सिखाने का अभियान चलाया.

जहां पुलिस ने छात्राओं से पहले ऐसे मनचलों की निशानदेही करवाई और फिर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात कर उन मनचलों को पकड़कर पुलिस चौकी बुलवाया. जिसके बाद पुलिस ने मनचलों को कान पकड़वाकर उठक- बैठक लगवाई. उसके बाद चप्पलों से उनकी पिटाई तक करवाई. साथ ही पुलिस ने मनचलों से कमस खिलवाई कि अब वे दोबार मजनूगिरी नहीं करेंगे. इस दौरान मनचलों की फब्तियों से परेशान छात्राओं ने उन्हें पीटा. इस मामले में टीआई राजेंद्र धुर्वे का कहना है कि उन्होंने पाढर पुलिस द्वारा आवारा तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के तहत ऐसे जगहों पर विशेष नजर रखी गयी, जहां से स्कूली छात्रा गुजरती हैं.

Intro:बैतूल ।। पुलिस ने सड़क छाप मजनुओं से तंग छात्राओं की शिकायत के बाद मनचलों की जमकर क्लास लगाई। छात्राओं की निशानदेही पर पहले उन्हें पकड़ा, घुटने टिकवाये,उठक बैठक लगवाई यहां तक कि चप्पलों से पिटाई तक करवा डाली। माजरा बैतूल कोतवाली थाना इलाके के पाढर का था। यहाँ लड़कियों के स्कूल के लगने और छुट्टी के समय छात्राओं को तंग करने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। खबर यह भी थी कि यहां स्कूली छात्राओं के साथ कुछ मनचले टोका टाकी करते हुए उन्हें बदनाम भी कर रहे है। छात्राओं की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मनचलों को सबक सिखाने अभियान चलाया। Body:छात्राओं से पहले ऐसे मनचलों की निशानदेही करवाई और फिर शादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात कर ऐसे मनचलों को पकड़वाकर पुलिस चौकी बुलवाया। यहां पुलिस ने मनचलों को घुटने टिकवाये, कान पकड़वाए ,उठक बैठक लगवाई ,यहां तक कि चप्पलों से उनकी पिटाई तक करवाई और उन्हें कसम खिलवाई की अब वे मजनुगिरी नही करेंगे। इस दौरान छात्राये मनचलों की फब्तियों से इतनी तंग थी कि उन्होंने मनचलों को चप्पल से भी पीटा । पुलिस के सामने ही छात्राओं ने इन मनचलों को खरी खोटी भी सुनाई ।

पुलिस का कहना है कि मंगलवार को पाढर पुलिस द्वारा आवारा तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया । अभियान के तहत ऐसे स्थानों पर विशेष नजर रखी गयी जहा से स्कूली छात्रा गुजरती है। इन छात्राओं को सरेराह परेशान करने वाले युवकों को चौकी लाकर कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए छात्रा के सामने ही घुटना टेक कराया गया । पुलिस ने इन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया कि भविष्य में ऐसी गलती ना करे ।
Conclusion:कोतवाली टी आई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि
चौकी प्रभारी सचिन सौराष्ट्र को शिकायत मिली थी कि स्कूली छात्राओं को स्कूल आते जाते समय कुछ मनचले परेशान करते थे इसकी शिकायत छात्राओं ने पुलिस को की थी जिसको लेकर मनचलो को सबक सिखाने के लिए छात्राओं को सामने उन्हें घुटना टेक कराकर कान पकड़कर माफी मंगवाई और आगे से ऐसी हरकत ना हो इसकी हिदायत दी गई है।

बाइट -- राजेन्द्र धुर्वे ( टीआई, कोतवाली बैतूल )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.