ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

विधायक निलय डागा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर बैतूल लाया गया है.

Police arrested the man who threatened to kill Nilay Daga
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 11:46 AM IST

बैतूल। विधायक निलय डागा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे रायपुर से पुलिस अभिरक्षा में लेकर बैतूल लाया गया है. धमकी की वजह आरोपी के पिता की दुकान खाली कराया जाना और गरीबी का मजाक उड़ाना बताया जा रहा है.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस के मुताबिक, 6 मार्च 2021 को फरियादी लिखित गोठी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी दिया था कि 'आप गोठी जी बोल रहे हो क्या, आपके लिये एक खबर है, आपके यहां का जो विधायक है निलय डागा, उसको मैं एक हफ्ते में गोली से मार दूंगा.' इस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए प्रकरण कायम कर लिया. विवेचना के दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति ने बैतूल के अलावा अलग-अलग लोगों को उसी नम्बर से फोन लगाकर धमकी दी थी. तलाश पतासाजी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मोबाइल नम्बर दया सिंह सरदार की है, जो कभी-कभी सेवा करने गुरूद्वारा में आता है. इसी सूचना पर 17 तारीख को थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रायपुर (छग) पहुंचे. आरोपी रायपुर में गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गुरूद्वारा में मिला.

डागा को जान से मारने की धमकी, बोला- आठ दिन में कर देंगे काम तमाम

इस दौरान पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. उसने अपना नाम ऐंसीलाल झाम बताया. आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि करीब 24 साल पहले उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया था. पारिवारिक कारणों से पत्नि वीणा झाम ने भी तलाक ले लिया था.

उसने बताया कि पूर्व में दिलबहार चौक पर उसके पिताजी की कपड़े की दुकान थी, जो विनोद कुमार डागा ने खाली करवा दी थी. इस सदमें के चलते पिता की मृत्यु हो गई थी. लोग भी मेरी गरीबी का अक्सर मजाक उड़ाते थे. इसलिए मैंने लिखित गोठी, विधायक योगेश पण्डाग्रे सहित अन्य लोगों का नाम और मोबाइल नम्बर नोट कर लिया.

बैतूल। विधायक निलय डागा को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे रायपुर से पुलिस अभिरक्षा में लेकर बैतूल लाया गया है. धमकी की वजह आरोपी के पिता की दुकान खाली कराया जाना और गरीबी का मजाक उड़ाना बताया जा रहा है.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस के मुताबिक, 6 मार्च 2021 को फरियादी लिखित गोठी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी दिया था कि 'आप गोठी जी बोल रहे हो क्या, आपके लिये एक खबर है, आपके यहां का जो विधायक है निलय डागा, उसको मैं एक हफ्ते में गोली से मार दूंगा.' इस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए प्रकरण कायम कर लिया. विवेचना के दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति ने बैतूल के अलावा अलग-अलग लोगों को उसी नम्बर से फोन लगाकर धमकी दी थी. तलाश पतासाजी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मोबाइल नम्बर दया सिंह सरदार की है, जो कभी-कभी सेवा करने गुरूद्वारा में आता है. इसी सूचना पर 17 तारीख को थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रायपुर (छग) पहुंचे. आरोपी रायपुर में गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गुरूद्वारा में मिला.

डागा को जान से मारने की धमकी, बोला- आठ दिन में कर देंगे काम तमाम

इस दौरान पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. उसने अपना नाम ऐंसीलाल झाम बताया. आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि करीब 24 साल पहले उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया था. पारिवारिक कारणों से पत्नि वीणा झाम ने भी तलाक ले लिया था.

उसने बताया कि पूर्व में दिलबहार चौक पर उसके पिताजी की कपड़े की दुकान थी, जो विनोद कुमार डागा ने खाली करवा दी थी. इस सदमें के चलते पिता की मृत्यु हो गई थी. लोग भी मेरी गरीबी का अक्सर मजाक उड़ाते थे. इसलिए मैंने लिखित गोठी, विधायक योगेश पण्डाग्रे सहित अन्य लोगों का नाम और मोबाइल नम्बर नोट कर लिया.

Last Updated : Mar 19, 2021, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.