बैतूल। शहर के बीचो बीच सालों से जुआ घर संचालित हो रहा था. सोमवार शाम एसपी सिमाला प्रसाद के नेतृत्व में तीन एसडीओपी और कई पुलिसकर्मियों के साथ पारधी ढाने में छापा मारा था. लाव लश्कर के साथ मारे गए छापे में पारधी ढाने में पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि पारधी ढाने के जुआघर का संचालन अलसिया पारधी करता था जो कि फरार है.
मंगलवार को एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सालों से शहर के बीचोबीच अलसिया पारदी ढाने में अवैध गतिविधियों का संचालन कर रहा था. इसकी लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. पुलिस ने कुछ दिनों पहले सर्चिंग के हिसाब से एक फ्लैग मार्च रेकी करने के हिसाब से निकाला था. छापामार कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने पारदी ढाने में खुद की झोपड़ियों में आग लगाने की कोशिश भी की. लेकिन वह कार्रवाई को बाधित करने में सफल नहीं हो सके.
एक करोड़ से ज्यादा का मशरूका जब्त
एसपी सिमाला प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अलसिया पारधी के ढाने से पुलिस ने 17 देसी पिस्टल बरामद की है. जिसमें 10 अलसिया पारधी के घर से बरामद हुई है. जबकि सात पिस्टल भी मिला. पुलिस को 3 लाख 41 हजार नगद बरामद हुए है. इसके अलावा 18 बाइक, 3 व्हीलर लग्जरी गाड़ियां समेत बोलेरो वाहन भी बरामद किया है. पारधी ढाने से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है. कार से 8 किलो गांजा भी मिला है. जबकि इस कार्रवाई के दौरान करीब 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ से ज्यादा का पुलिस ने मशरूका जप्त किया है.