बैतूल। घोड़ाडोंगरी के सलैया गांव में बारिश के कारण मगरमोड़ नाला उफान पर आ गया है. नाले में उफान आ जाने के कारण पुलिया पानी में डूब गई है. लेकिन इन खराब हालातों में भी लोग जान का जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. बाढ़ के बाद भी लोग बाइक उठा के उफनते नाले को पार कर रहे हैं.
मंगलवार को क्षेत्र में करीब 2 घंटे तेज बारिश हुई, जिससे मगरमोड़ नाला उफान पर आ गया, और पुलिया के उपर से पानी बहने लगा, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया. इसके बाद भी कुछ लोग नाले को पार करते नजर आए. वहीं बाइक सवार सहित अन्य वाहन इस उफनते नाले को पार करते रहे, जिससे हादसे की आशंका बनी रही.
क्षेत्र में पहले भी जिले में उफनती नदी-नाले पार करने के दौरान बाइक सवार बह चुके हैं और अपनी जान गंवा चुके हैं. इन सभी हादसों के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं और उफनते नाले को पार कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.