बैतूल। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी की 56 ग्राम पंचायत के सचिव 2 दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. अपने अवकाश पर रहने के संबंध में ब्लॉक के सचिवों ने मंगलवार को घोड़ाडोंगरी जनपद सीईओ दानिश अहमद खान को ज्ञापन सौंपा है.
सचिवों ने बताया है कि अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश संगठन के नेतृत्व में राज्य सरकार को ज्ञापन दिया गया है. मांगों के समर्थन में सभी सचिव एकमत हैं. इसलिए सभी सचिव 20 और 21 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. घोड़ाडोंगरी ब्लाक की 56 ग्राम पंचायतों के सचिवों के सामूहिक अवकाश पर रहने से पंचायत के कार्य प्रभावित होंगे, जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
मध्यप्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव लंबे समय से अपनी अत्यंत गंभीर और जायज मांगों को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. पूर्व और वर्तमान सरकार के समक्ष पंचायत सचिवों की समस्याओं और मांगों को रखकर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया गया लेकिन, पंचायत सचिवों के प्रति सरकार की गंभीरता नहीं होने के कारण वे लंबे समय से विभिन्न परेशानियों का सामना कर रहे हैं.
सचिवों की मांग है कि प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिव को जिला संवर्ग से राज्य संवर्ग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन किया जाए, पंचायत सचिवों के लिये छठवें वेतनमान में सेवाकाल की गणना 2008 के बजाये, नियुक्ति दिनांक से की जाकर छठवें वेतनमान का निर्धारण फिर से शुद्ध रूप से किया जाए. ऐसे ही तमाम मांगो को लेकर सचिवों ने ज्ञापन सौंपा है.