बैतूल। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भोपाल के मिंटो हॉल से किशोरियों के बहुमुखी विकास के लिए पंख अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया. जिला मुख्यालय पर वेबकास्ट के माध्यम से विधायक आमला डॉक्टर योगेश पण्डाग्रे, कलेक्टर राकेश सिंह एवं किशोरी बालिकाओं द्वारा इस कार्यक्रम का अवलोकन किया गया. जिला मुख्यालय के अलावा जिले की समस्त 2347 आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी वेबकास्ट के माध्यम से ग्राम की शौर्यदल सदस्य व किशोरी बालिकाओं ने इस वर्चुअल कार्यक्रम का अवलोकन किया. साथ ही जिले की आंगनबाडियों में किशोरी बाल भोज का आयोजन भी किया गया.
'पंख अभियान' के तहत कलेक्टर राकेश सिंह ने जिले में विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इनमें शालेय राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए तीन बालिकाओं, कराते के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व सहभागिता हेतु तीन बालिकाओं, एथलेटिक्स के क्षेत्र में दो बालिकाओं एवं चेस में नेशनल स्तर पर प्रतियोगिता के लिए एक बालिका को सम्मानित किया गया. खेल के साथ शैक्षणिक योग्यता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विज्ञान, वाणिज्य, फाइन आर्ट में एक-एक बालिका को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया.
हाईस्कूल स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चार बालिकाओं को सम्मानित किया गया. साहसिक गतिविधि के लिए अपनी सहेली को आपराधिक तत्वों से बचाने पर एक बालिका को सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित तत्काल भाषण प्रतियोगिता, पाती बेटी की कलम से, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं कुर्सी दौड़ में भाग लेने वाली बालिकाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बीएल विश्नोई सहित किशोरी बालिकाएं एवं उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे.