ETV Bharat / state

Shivpuri: घंटों तक इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस, निजी वाहन में हुई महिला की डिलीवरी

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं दावों के विपरीत सिसक रही हैं. 108 एंबुलेंस की लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे ही शिवपुरी जिले के गांव चंदावली में एक महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया लेकिन वह नहीं पहुंची. महिला को परिजन निजी वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही बच्चे (Delivery in private vehicle) को जन्म दे दिया.

MP Shivpuri 108 ambulance not reach after calling
MP Shivpuri कॉल करने व इंतजार करने के बाद नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Jan 2, 2023, 9:26 AM IST

शिवपुरी। जिले में बीते वर्ष 108 एम्बुलेंस की कई लापरवाही (MP Shivpuri 108 ambulance complaint) सामने आईं थीं. रविवार को 108 एम्बुलेंस की लेटलतीफी के चलते जच्चा-बच्चा की जान फिर आफत में पड़ गई. समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने के चलते एक महिला ने निजी वाहन (Delivery of woman in private vehicle) में ही नवजात को जन्म दे दिया. इसके बाद जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

108 एंबुलेंस को कॉल किया : दअरसल, पिछोर तहसील के चंदावली गांव की रहने वाली देवंती जाटव पत्नी दिनेश जाटव को प्रसव पीड़ा होने लगी. परिजनों ने देवंती को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के लिए तत्काल 108 एम्बुलेंस से मदद मांगी. जब कई घंटे तक एम्बुलेंस गर्भवती महिला को लेने चंदावली गांव नहीं पहुंची तो परिजनों को विकल्प तलाशने को मजबूर होना पड़ा.

MP Health System: बिना जीपीएस के कारण मरीजों तक समय पर नहीं पहुंच रहीं 108 एंबुलेंस, पैसे के लेनदेन को लेकर एनएचएम और 108 कंपनी आमने-सामने

जिला अस्पताल में कराया भर्ती : गर्भवती महिला की सास ने बताया कि रविवार दोपहर उसकी बहू देवंती को प्रसव पीड़ा उठने लगी थी. बहू का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था. इसके लिए 108 एंबुलेंस को कई फ़ोन लगाए. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस बहू को लेने गांव नहीं पहुंची. इसके बाद सभी ने किराए की गाड़ी कर बहू को अस्पताल पहुचाने का फैसला लिया. गर्भवती महिला देवंती की सास ने बताया कि वह बुलेरो में अपनी बहू को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे. इसी दौरान शहर में दाखिल होने से पहले करवला के पास बहू के एकाएक प्रसव पीड़ा तेज हो गई और बहू ने एक नवजात बालक को बुलेरो में ही जन्म दे दिया. इसके बाद बहू को जिला अस्पताल में भर्ती (Later admitted to district hospital) कराया गया है.

शिवपुरी। जिले में बीते वर्ष 108 एम्बुलेंस की कई लापरवाही (MP Shivpuri 108 ambulance complaint) सामने आईं थीं. रविवार को 108 एम्बुलेंस की लेटलतीफी के चलते जच्चा-बच्चा की जान फिर आफत में पड़ गई. समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने के चलते एक महिला ने निजी वाहन (Delivery of woman in private vehicle) में ही नवजात को जन्म दे दिया. इसके बाद जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

108 एंबुलेंस को कॉल किया : दअरसल, पिछोर तहसील के चंदावली गांव की रहने वाली देवंती जाटव पत्नी दिनेश जाटव को प्रसव पीड़ा होने लगी. परिजनों ने देवंती को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के लिए तत्काल 108 एम्बुलेंस से मदद मांगी. जब कई घंटे तक एम्बुलेंस गर्भवती महिला को लेने चंदावली गांव नहीं पहुंची तो परिजनों को विकल्प तलाशने को मजबूर होना पड़ा.

MP Health System: बिना जीपीएस के कारण मरीजों तक समय पर नहीं पहुंच रहीं 108 एंबुलेंस, पैसे के लेनदेन को लेकर एनएचएम और 108 कंपनी आमने-सामने

जिला अस्पताल में कराया भर्ती : गर्भवती महिला की सास ने बताया कि रविवार दोपहर उसकी बहू देवंती को प्रसव पीड़ा उठने लगी थी. बहू का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था. इसके लिए 108 एंबुलेंस को कई फ़ोन लगाए. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस बहू को लेने गांव नहीं पहुंची. इसके बाद सभी ने किराए की गाड़ी कर बहू को अस्पताल पहुचाने का फैसला लिया. गर्भवती महिला देवंती की सास ने बताया कि वह बुलेरो में अपनी बहू को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे. इसी दौरान शहर में दाखिल होने से पहले करवला के पास बहू के एकाएक प्रसव पीड़ा तेज हो गई और बहू ने एक नवजात बालक को बुलेरो में ही जन्म दे दिया. इसके बाद बहू को जिला अस्पताल में भर्ती (Later admitted to district hospital) कराया गया है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.