बैतूल। मांडवी में बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय तन्मय को बाहर निकालने के लिए (Rescue continues 65 hours for Tanyam) रेस्क्यू जारी है. टनल खोदने के दौरान मिट्टी धंसने से दिक्कत आ रही है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम तन्मय से कुछ ही फीट की दूरी पर है. 10 फीट तक टनल खोद ली गई है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि तन्मय को 1-2 घंटे में बाहर निकाला जा सकता है.
सुरंग में हो रहा है पानी का रिसाव: आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि लगभग 10 फीट सुरंग बनाई गए है. शुक्रवार सुबह 11 बजे तक करीब 7 फीट सुरंग बनाने का काम पूरा हो चुका था. आगे पक्की चट्टान आने के कारण सुरंग बनाने में भी देरी हो रही है. ड्रिल मशीन से पक्की चट्टानों को तोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुरंग में पानी का रिसाव भी अधिक हो रहा है. जिससे मिट्टी गीली हो गई है और बार बार धंस रही है. मोटर पंप की सहायता से पानी को बाहर निकाला जा रहा है.
तन्मय तक पहुंचने के लिए सुरंग बननी शुरू, अभी कुछ घंटे और लगेंगे
रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी : संभावना जताई जा रही है कि शाम 5-6 बजे के करीब बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकाला जा सकता है. NDRF और SDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं, मनावर विधायक ने खुले बोर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज से कानून बनाने की मांग की है. घटना की जानकारी लगने पर जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मनावर विधायक हीरालाल अलावा भी गुरूवार शाम मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने तन्मय के परिजनों को दिलासा देते हुए उसके सुरक्षित बाहर आने की उम्मीद जताई. अलावा ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से ऑपरेशन तन्मय की जानकारी भी ली.