बैतूल। जिले के आठनेर थाने में बिसनूर गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड करने से पहले रो-रोकर एक वीडियो बनाकर वायरल किया, जिसमें उसने कुछ लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जिला अस्पताल में सोमवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस के अनुसार राजकुमार पिता रोमा पारधी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चौथिया मुलताई ने बिसनूर गांव में सुसाइड का प्रयास किया. उसे तत्काल मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था
पत्नी कर चुकी है आत्महत्या : युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में उसने कहा कि अपने एक साल के बेटे से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया जा रहा था. बता दें कि युवक की पत्नी ने करीब एक साल पहले आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि उसे राशन नहीं मिल रहा था. घर में खाने के लाले थे. इसी से तंग होकर उसने बैतूल में आत्महत्या कर ली थी.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
दो लोग हिरासत में : राजकुमार पारदी की पत्नी की मौत के बाद उसके डेढ़ साल के बेटे की देखरेख बिसनुर में रहने वाली उसकी साली अलावंती कर रही है. राजकुमार को जब भी बेटे की याद सताती वह मिलने के लिए बिसनुर जाता था. यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजर रही थी. वह उसे बेटे से मिलने रोका करते थे. कई बार उसे पीटा भी गया. दो दिन पहले भी वह बेटे से मिलने गया था, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया और मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया. कमल और तार बाबू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आठनेर थाने के एसआई वहीद खान ने बताया कि युवक के परिजनों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इस आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.