बैतूल। शहर में बीजेपी विधायक ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. पहले विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने खुद रक्तदान किया और उसके बाद उनके समर्थकों ने भी रक्तदान किया. हालांकि इस दौरान विधायक के समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.
विधायक के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से 100 यूनिट रक्त जमा किया गया. विधायक योगेश पंडाग्रे का कहना है कि उनका यह 47वां जन्मदिन है. आज के दिन उन्होंने 47 यूनिट रक्तदान का टारगेट रखा था. लेकिन बाद में यह टारगेट 100 के ऊपर हो गया. रक्तदान करने वालों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ समाजसेवी संस्थाओं के कर्मचारी और डॉक्टर यूनियन के भी सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने रक्तदान किया.
रक्तकोष अधिकारी ने विधायक के इस कार्य की प्रशंसा की
जिला अस्पताल की रक्तकोष अधिकारी डॉ अंकिता सीते का कहना है कि विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर एक अच्छा संदेश दिया है कि लोगो को अपने जन्मदिन पर इस तरह पुण्य का कार्य करना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि शुरू में बधाई देने वालो की भीड़ लग गई थी. लेकिन समझाने के बाद लोग दूर हो गए और उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.