बैतूल। बैतूल के कैलाशनगर में एक युवक द्वारा ने ससुराल में फांसी लगाकर (Betul Suicide Case) आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. वहीं परिजन इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.
चार महीने पहले हुई थी शादी
भोपाल में रहने वाले 25 वर्षीय राजू कुशवाहा की शादी चार महीने पहले घोड़ाडोंगरी तहसील के कैलाशनगर में रहने वाली युवती से हुई थी. राजू 15 जनवरी को भोपाल से अपने ससुराल कैलाशनगर आया था. आज शुक्रवार को उसका शव ससुराल में फंदे से झूलता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पाथाखेड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.
एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें
परिजन बोले, मामला संदिग्ध
घर की मृतक के परिजन मौत को संदिग्ध बता रहे हैं. राजू के भाई जगदीश कुशवाहा ने बताया कि घर की ऊंचाई सिर्फ 5-6 फीट है. ऐसे में वह कैसे फांसी लगा सकता है. वहीं ससुराल वालों का कहना है कि उसने बैठकर फांसी लगाई है.