बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के तेंदूखेड़ा में बुधवार को घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने ग्रामीणों को कीटनाशक मच्छरदानी वितरित की. बीएमओ डॉ राजेश अतुलकर ने बताया कि घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली के चिन्हित ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण कर रहा है.
वहीं एमटीएस पंकज डोंगरे ने बताया कि विधायक ने तेंदूखेड़ा में वितरण व्यवस्था देखी, जहां उन्होंने ग्रामीणों को निर्धारित मापदण्डों के साथ कीटनाशक मच्छरदानी वितरित की और हितग्राहियों को कहा कि वह खुद इसे लगाते हैं. मच्छरों के खात्मे के लिए ब्रह्मास्त्र अचूक हथियार है, सब इसे नियमित लगाएं और मच्छर और मच्छरजनित बीमारियों से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें.
विधायक ने ग्रामीणों को क्षेत्रीय भाषा में ये भी सन्देश दिया कि इस मच्छरदानी का मछली पकड़ने जैसे काम में इस्तेमाल न करें और ना ही किसी और को दें. साथ ही मच्छरदानी के अंदर बीड़ी या धूम्रपान न करें विभाग के बताए अनुसार ही इसका उपयोग करें. उन्होंने कहा कि मच्छरदानी के साथ किसी प्रकार के दुरुपयोग को बर्दाश्त नही किया जाएगा जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
वितरण कार्य और ग्रामीणों को मच्छरदानी उपयोग के प्रति जागरूक और प्रेरित करने को लेकर, एमटीएस पंकज डोंगरे और बीईई अनिल कटारे ने विधायक को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया.