बैतुल। शाहपुर तहसील परिसर में शनिवार रात को अचानक खड़े रेत से भरे डंपर में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक तहसील परिसर के पास खड़े लगभग 8 डंपर में से एक डंपर में 10:30 बजे के करीब आग लग गई, आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. मौके पर तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी अपने दल के साथ पहुंचे, वहीं मौजूद लोगों ने ट्रकों में भरी रेत और पास में लगे हेडपंप से पानी निकाल कर आग पर काबू पाया गया.
करीब आधें घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक डंपर के सामने का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर के पास पोहे के पैकेट, चम्मच, और ग्लास रखे हुए थे, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आग लगाई गई हो.
प्रशासन ने पिछले दिनों गवाड़ी खदान पर अवैध रूप से रेत भर रहे डंपर थे, जिनकी जानकारी लगते ही तहसीलदार और शाहपुर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए डंपरों को जब्त करके तहसील कार्यालय में खड़ा कर दिया था. जिसपर आगे की कार्रवाई जारी थी, लेकिन तबतक एक डंपर में आग लग गई.
रात को डंपर में आग लगने के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पंचायत में दी. लेकिन 30 मिनट के बाद टैंकर मौके पर पहुंचा, जिसमें प्रेशर नहीं होने के कारण पानी ट्रक के उपर तक नहीं आ पा रहा था. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बाल्टी के माध्यम से टैंकर से पानी निकाला और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं अबतक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग लगी कैसे है और आग लगी है या लगाई गई है इसका पता जांच के बाद पता चलेगा.