बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में एक तलाकशुदा युवती पर एसिड अटैक से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. युवती पर एसिड अटैक करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका तलाकशुदा पति था. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
तीन साल पहले युवती की शादी बलराम नाम के युवक से हुई थी. जो कि आए दिन शराब पीकर युवती से लड़ाई करता था, जिससे परेशान होकर युवती ने एक साल पहले बलराम को तलाक दे दिया था. तलाक के बाद बलराम ने दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन कुछ दिनों से वह युवती को वापस चलने के लिए बोल रहा था. बीती रात एक बजे शराब के नशे में फिर युवती के घर आकर उसे घर चलने की बात कही. युवती ने जब उसकी बात का विरोध किया. तो बलराम ने पर एसिड की से अटेक कर दिया.
घटना में युवती के साथ उसकी मां के हाथ भी झुलस गए हैं. दोनों को 108 से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.