बैतूल। जिले के आमला ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आमला में दो कोरोना के मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 1 निवासी और आईसीआईसी बैंक का एक और कर्मचारी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
इसके अलावा बल्ला चाल में रहने वाला एक युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है. यह युवक एक ही दिन के लिए अपनी निजी वाहन से महाराष्ट्र गया था वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसे होम क्वारंटाइन करने के बाद उसका सेंपल लिया गया. जिसकी आज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद आमला तहसीलदार, आमला बीएमओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे है. एरिया को सील कर दिया है. अभी तक केवल बाहर से आए लोगों में से ही संक्रमित पाए जा रहे थे लेकिन अब स्थानीय लोग भी इसका शिकार होने लगे हैं.
ब्लॉक में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है वहीं 18 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. दोनो मरीजों को अलग अलग जगह पर एरिया सील किया है. संक्रमित मरीजो की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. मरीजों को 108 से एम्बुलेंस से आमला के कोविड सेंटर बालक छात्रावास केन्द्र पर भेज गया है.