बैतूल। स्व. मधुलिका अग्रवाल की स्मृति में कोठीबाजार के न्यू बैतूल स्कूल में नि:शुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्धघाटन सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे और बैतूल विधायक निलय डागा ने किया.
इस शिविर में नागपुर, भोपाल, पाढर और बैतूल के कैंसर विशेषज्ञों और उनकी टीम ने कैंसर के मरीजों की जांच की साथ इलाज भी किया. शिविर में मेमोग्राफी बस मुंबई से आई थी. बता दें कि स्व. मधुलिका अग्रवाल की मौत 9 साल पहले कैंसर से हुई थी, जिसके बाद से उनका परिवार कैंसर की जागरूकता को लेकर ऐसे आयोजन करते रहते हैं.