ETV Bharat / state

स्व.मधुलिका अग्रवाल की स्मृति में कैंसर शिविर का आयोजन, सांसद और विधायक रहे मौजूद - free of cost cancer camp

बैतूल में कैंसर की जागरूकता फैलाने के लिए निशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया गया.

cancer health camp
कैंसर शिविर आयोजित
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 3:51 PM IST

बैतूल। स्व. मधुलिका अग्रवाल की स्मृति में कोठीबाजार के न्यू बैतूल स्कूल में नि:शुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्धघाटन सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे और बैतूल विधायक निलय डागा ने किया.

कैंसर शिविर आयोजित

इस शिविर में नागपुर, भोपाल, पाढर और बैतूल के कैंसर विशेषज्ञों और उनकी टीम ने कैंसर के मरीजों की जांच की साथ इलाज भी किया. शिविर में मेमोग्राफी बस मुंबई से आई थी. बता दें कि स्व. मधुलिका अग्रवाल की मौत 9 साल पहले कैंसर से हुई थी, जिसके बाद से उनका परिवार कैंसर की जागरूकता को लेकर ऐसे आयोजन करते रहते हैं.

बैतूल। स्व. मधुलिका अग्रवाल की स्मृति में कोठीबाजार के न्यू बैतूल स्कूल में नि:शुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्धघाटन सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे और बैतूल विधायक निलय डागा ने किया.

कैंसर शिविर आयोजित

इस शिविर में नागपुर, भोपाल, पाढर और बैतूल के कैंसर विशेषज्ञों और उनकी टीम ने कैंसर के मरीजों की जांच की साथ इलाज भी किया. शिविर में मेमोग्राफी बस मुंबई से आई थी. बता दें कि स्व. मधुलिका अग्रवाल की मौत 9 साल पहले कैंसर से हुई थी, जिसके बाद से उनका परिवार कैंसर की जागरूकता को लेकर ऐसे आयोजन करते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.