ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में जीजा-साली ने खाया जहर! जहरीली प्रेम कहानी की पत्नी को नहीं लगी भनक - मध्यप्रदेश न्यूज

बैतूल में जीजा-साली ने प्रेम प्रसंग में एकसाथ जहर खा (Couple Eaten Poison) लिया, साली (Sister in Law) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि जीजा (Brother in Law) की हालत गंभीर है. इस जहरीली प्रेम कहानी (Couple Eaten Poison in Love Affair) की उसकी पत्नी-बेटी को भनक तक नहीं लगी.

jija sali eaten poison
मध्यप्रदेश क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:59 AM IST

बैतूल। मुलताई के पटेल वार्ड निवासी युवक ने अपनी चचेरी साली (Sister in Law Eat Poision) के साथ (Couple Eaten Poison) जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान साली (Sister in Law) की मौत हो गई, जबकि जीजा की हालत गंभीर बनी हुई है. 25 वर्षीय युवक पटेल वार्ड में अपनी पत्नी और पुत्री के साथ किराये के मकान में रहता है. युवक नागपुर में मजदूरी का काम करता है, उसकी पत्नी नगर में ही एक हार्डवेयर दुकान में काम करती है. युवक की पत्नी (Houswife) ने बताया कि उसके चाचा की बेटी उम्र (17 साल) बुधवार शाम को उसके घर आई थी, जबकि सोमवार को ही उसका पति नागपुर से लौटा था.

Human Trafficking: नाबालिग को तीन बार बेचा! एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

गुरुवार को उसका पति (Husband) और बहन एकसाथ में बाजार में खरीददारी करने गए थे, शुक्रवार की सुबह 11 बजे उसकी बहन गांव जाने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि जीजा (Brother in Law) उसे नाके तक छोड़ने जा रहे हैं. यह कहकर उसका पति और बहन घर से निकले थे, उसी दिन दोपहर में मोबाइल पर उसके पति ने फोन कर जहर खाने (Brother in Law Eat Poision) की सूचना दी और बताया कि फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के सामने मैदान में लेटा हूं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने प्रेम प्रसंग (Couple Eaten Poison in Love Affair) में ही जहर खाया है.

पति के जहर खाने की बात सुन पत्नी दौड़कर मौके पर पहुंची तो वहां पति और बहन दोनों बेसुध (Couple Eaten Poison) पड़े मिले, उसने आवाज देकर लोगों को मदद के लिए बुलाया और डायल हंड्रेड को सूचना दी. सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड के आरक्षक विजेश पायलट पंकज डहारे ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

बैतूल। मुलताई के पटेल वार्ड निवासी युवक ने अपनी चचेरी साली (Sister in Law Eat Poision) के साथ (Couple Eaten Poison) जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान साली (Sister in Law) की मौत हो गई, जबकि जीजा की हालत गंभीर बनी हुई है. 25 वर्षीय युवक पटेल वार्ड में अपनी पत्नी और पुत्री के साथ किराये के मकान में रहता है. युवक नागपुर में मजदूरी का काम करता है, उसकी पत्नी नगर में ही एक हार्डवेयर दुकान में काम करती है. युवक की पत्नी (Houswife) ने बताया कि उसके चाचा की बेटी उम्र (17 साल) बुधवार शाम को उसके घर आई थी, जबकि सोमवार को ही उसका पति नागपुर से लौटा था.

Human Trafficking: नाबालिग को तीन बार बेचा! एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

गुरुवार को उसका पति (Husband) और बहन एकसाथ में बाजार में खरीददारी करने गए थे, शुक्रवार की सुबह 11 बजे उसकी बहन गांव जाने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि जीजा (Brother in Law) उसे नाके तक छोड़ने जा रहे हैं. यह कहकर उसका पति और बहन घर से निकले थे, उसी दिन दोपहर में मोबाइल पर उसके पति ने फोन कर जहर खाने (Brother in Law Eat Poision) की सूचना दी और बताया कि फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के सामने मैदान में लेटा हूं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने प्रेम प्रसंग (Couple Eaten Poison in Love Affair) में ही जहर खाया है.

पति के जहर खाने की बात सुन पत्नी दौड़कर मौके पर पहुंची तो वहां पति और बहन दोनों बेसुध (Couple Eaten Poison) पड़े मिले, उसने आवाज देकर लोगों को मदद के लिए बुलाया और डायल हंड्रेड को सूचना दी. सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड के आरक्षक विजेश पायलट पंकज डहारे ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.