बैतूल। कांग्रेस विधायक व्यापारियों पर की जा रही चालानी कार्रवाई से भड़क गए. सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर की जा रही चालानी कार्रवाई का उन्होंने विरोध करते हुए मौके पर ही अफसरों को खूब फटकार लगाई. विधायक ने अफसरों को चेतावनी दे डाली की, यदि व्यापारियों को परेशान किया गया, तो वे बाजार बंद करवा देंगे. विधायक ने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि, यहां मनमर्जी का राज चल रहा है. यही नहीं विधायक निलय डागा ने महिला अधिकारी को भी मोबाइल दिखाकर फटकार लगाई और कहा, 'तमीज से बात करें'.
दरअसल मंगलवार को बैतूल में सरकारी अमला दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की हिदायत के साथ मार्केट में चालानी कार्रवाई कर रहा था. इस अमले में चिचोली के नायब तहसीलदार और कई महिला कर्मचारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे. ये अमला सीमेंट रोड पर पहुंचा, तो यहां दुकानों में चालानी कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन दुकानदार का कहना था कि, उसकी दुकान में नियम के लिहाज से चार ही ग्राहक हैं. वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहा है. फिर उसके खिलाफ चालान क्यों किया जा रहा है. दुकानदार ने तुरंत इसकी शिकायत कांग्रेस विधायक निलय डागा से कर दी.
सूचना पर विधायक तुरन्त ही मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अमले को खरी- खरी सुनाना शुरू कर दिया. विधायक ने बाजार में घूम रहे अफसरों को फटकारते हुए कहा कि, 'व्यापारियों को परेशान करना बंद करें, वरना वे हड़ताल कर बाजार बंद करवा देंगे'. उन्होंने कहा कि, बेवजह व्यापारियों का गला काट रहे हैं, वैसे ही लाकडाउन में धंधे खत्म हो गए हैं. इधर अफसर कहते रहे कि, उस दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था. उनके पास इसके फोटो और वीडियो भी हैं. वे पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौपेंगे. विधायक को गलतफहमी है, हम व्यापारियों को टारगेट नहीं कर रहे हैं.