बैतूल। जिले के पाथाखेड़ा के शीतला ज्वेलर्स में शनिवार रात करीब 9.30 बजे भीषण आग लग गई, आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पाथाखेड़ा फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई, करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 2 फायर ब्रिगेड में आग पर काबू पाया. आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, आग शॉर्ट सर्किट से लगने की जानकारी सामने आई है, जिसके चलते पूरे शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी.
ऐसे पाया गया आग पर काबू: गौरतलब है कि पाथाखेड़ा क्षेत्र में झुग्गी बस्तियां है, यहां पर आग लगते ही, 1-2 नहीं बल्कि कई मकानों के आग के जद आने की पूरी संभावना बनी रहती है. फिलहाल इस बार भी दमकल कर्मियों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इसी के साथ शीतला ज्वेलर्स पाथाखेड़ा में आग मामले में अभी आधिकारिक जानकारी सामने आने का इंतजार है.
Anuppur Fire News नर्मदा महोत्सव के दौरान होटल में लगी आग, दमकल के आने से पहले माल जलकर स्वाहा
जांच में जुटी पुलिस: पाथाखेड़ा पुलिस चौकी के एएसआई मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि "बीती रात पाथाखेड़ा के शीतला ज्वेलर्स में आग लग गई थी, 2 फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. आग से कितना नुकसान हुआ है, आज मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर सूची तैयार की जाएगी. आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है. आग लगते हैं मौके पर सैकड़ों की संख्या में पड़ोसी और रहवासी इकट्ठे हो गए, अच्छी बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है."