ETV Bharat / state

Betul Girl Murdered: चार दिन से लापता युवती का महाराष्ट्र में मिला शव, हत्या कर फेंका, जांच में जुटी पुलिस - बैतूल क्राइम न्यूज

बैतूल की रहने वाली एक युवती की हत्या हो गई (Betul Girl Murdered), जिसका शव महाराष्ट्र के काटोल में मिला है. पुलिस इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे काटोल लेकर गई है. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी. (Betul Girl Murdered body found in Maharashtra)

Betul Girl Murdered
बैतूल की युवती की हत्या
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 3:46 PM IST

बैतूल। आमला नगर की एक 20 साल की युवती की हत्या कर दी गई. उसका शव महाराष्ट्र के नागपुर के काटोल में मिला है. युवती 4 दिनों से लापता थी. उसकी गुमशुदगी आमला थाना में दर्ज हुई थी. हत्या के मामले में एक संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी को पुलिस हत्या वाली जगह लेकर गई है. देर शाम तक मामले का खुलासा होने की संभावना है. (Betul Girl Murdered body found in Maharashtra)

घर से सामान लेकर निकली थी युवती: आमला नगर के वार्ड नंबर 10 की निवासी मुस्कान काछेवर की हत्या को लेकर थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि, गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाने शनिवार को उसकी मां उर्मिला काछेवर थाने आई थी. मुस्कान 5 जुलाई को सुबह 7 बजे अपनी मां को बाजार से कुछ समान लाने का बोलकर निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. उसकी मां ने लगातार मोबाइल पर भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई बात नहीं हो पाई. (Betul Girl body found in Maharastra)

महाराष्ट्र में मिली युवती: टीआई पन्द्रे ने बताया कि सभी राज्यों के पुलिस अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप पर युवती के लापता होने की सूचना दी गई थी. इसी मामले को लेकर महाराष्ट्र के काटोल टीआई ने 6 जुलाई को एक अज्ञात युवती की हत्या के बाद शव मिलने की जानकारी पोस्ट की थी. मुस्कान की मां के बताए गए कपड़े और हुलिए के मुताबिक मृतिका की पहचान मुस्कान के रूप में हुई.

Bhopal Crime News : कपड़े के बिजनेस की आड़ में हथियारों की तस्करी, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, बड़े खुलासे की संभावना

बड़े भाई की भी हुई थी हत्या: शव की शिनाख्त होने के बाद मृत युवती का शव आमला लाया गया. काटोल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके बाद शव को दफना दिया था. काटोल पुलिस की टीम शनिवार शाम को एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए काटोल लेकर गई है. टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया कि आज शाम तक काटोल पुलिस द्वारा मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. मुस्कान के बड़े भाई की भी एक साल पहले हत्या कर दी गई थी. उसका शव बैतूल-आमला मार्ग पर ग्राम मोरडोंगरी के पास फेंक दिया गया था.

बैतूल। आमला नगर की एक 20 साल की युवती की हत्या कर दी गई. उसका शव महाराष्ट्र के नागपुर के काटोल में मिला है. युवती 4 दिनों से लापता थी. उसकी गुमशुदगी आमला थाना में दर्ज हुई थी. हत्या के मामले में एक संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी को पुलिस हत्या वाली जगह लेकर गई है. देर शाम तक मामले का खुलासा होने की संभावना है. (Betul Girl Murdered body found in Maharashtra)

घर से सामान लेकर निकली थी युवती: आमला नगर के वार्ड नंबर 10 की निवासी मुस्कान काछेवर की हत्या को लेकर थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि, गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाने शनिवार को उसकी मां उर्मिला काछेवर थाने आई थी. मुस्कान 5 जुलाई को सुबह 7 बजे अपनी मां को बाजार से कुछ समान लाने का बोलकर निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. उसकी मां ने लगातार मोबाइल पर भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई बात नहीं हो पाई. (Betul Girl body found in Maharastra)

महाराष्ट्र में मिली युवती: टीआई पन्द्रे ने बताया कि सभी राज्यों के पुलिस अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप पर युवती के लापता होने की सूचना दी गई थी. इसी मामले को लेकर महाराष्ट्र के काटोल टीआई ने 6 जुलाई को एक अज्ञात युवती की हत्या के बाद शव मिलने की जानकारी पोस्ट की थी. मुस्कान की मां के बताए गए कपड़े और हुलिए के मुताबिक मृतिका की पहचान मुस्कान के रूप में हुई.

Bhopal Crime News : कपड़े के बिजनेस की आड़ में हथियारों की तस्करी, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, बड़े खुलासे की संभावना

बड़े भाई की भी हुई थी हत्या: शव की शिनाख्त होने के बाद मृत युवती का शव आमला लाया गया. काटोल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके बाद शव को दफना दिया था. काटोल पुलिस की टीम शनिवार शाम को एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए काटोल लेकर गई है. टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया कि आज शाम तक काटोल पुलिस द्वारा मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. मुस्कान के बड़े भाई की भी एक साल पहले हत्या कर दी गई थी. उसका शव बैतूल-आमला मार्ग पर ग्राम मोरडोंगरी के पास फेंक दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.