बैतूल। मुलताई थाना क्षेत्र में साढ़े 13 वर्षीय भतीजी से 2 चाचाओं ने दुष्कर्म किया. इस मामले का खुलासा भतीजी के गर्भवती होने के बाद हुआ. वहीं, पीड़िता की मां ने थाने में पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी दोनों चाचाओं के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ कई धाराओं पर केस दर्ज किया और मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित नाबालिग ने थाने में पहुंच कराई शिकायतः जानकारी के अनुसार पीड़ित नाबालिग ने अपनी मां के साथ थाने पहुंच कर शिकायत की कि इस वर्ष उसने कक्षा 8वीं की परीक्षा पास की है. उसके पापा कर्नाटक में काम करते है एवं भाई हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है. मजदूरी करती है. मम्मी जब मजदूरी करने चली जाती है, तब चाचा उसे अकेला देखकर उसके साथ गलत काम करता है. उसने बताया कि वर्ष 2022 में दीपावली के लगभग दो हफ्ते पहले वह घर में अकेली थी. उसकी मम्मी काम पर चली गई थी, तब दोपहर 12 बजे उसका छोटा चाचा जो कि बाल अपचारी है. उसके घर आया और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया. उसके कुछ दिनों बाद जब उसकी मम्मी रिश्तेदारी में गांव गई हुई थी, तब उसका दूसरा चाचा रात्रि में उसके घर आया और जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया.
धमकी देकर बार-बार करते थे दुष्कर्मः उसके बाद ये सिलसिला जारी हो गया. दोनों चाचाओं ने अलग-अलग दिन बारी-बारी से जबरदस्ती गलत काम करते रहे और उसे धमकी देते रहे कि यदि किसी को बताया तो तेरे मम्मी-पापा को मारकर फेंक देंगे. उसने डर के मारे किसी को नहीं बताया. लेकिन जब उसकी महावारी बंद हुई तो उसका चेकअप करने के बाद नर्स ने उसे गर्भवती होने बताया. इसके बाद पीड़िता ने पूरी सच्चाई मां को बताई. इस पर पुलिस ने दोनों चाचाओं के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें :- |
जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तारः इस मामले को लेकर महिला डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक अश्विनी चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र में साढ़े 13 वर्षीय भतीजी से 2 चाचाओं ने दुष्कर्म किया है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.