ETV Bharat / state

बैतूल में चोरों ने 2 घरों को बनाया निशाना, महिला ने विरोध किया तो चाकू से किया हमला - theft in betul

बैतूल में चोरों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामले में पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर ही अब चोरों ने हाथ साफ किया, वहीं जब एक महिला ने इसका विरोध किया तो चोरों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया.

Theft incident in Betul
बैतूल में चोरी की घटना
author img

By

Published : May 7, 2023, 11:54 AM IST

बैतूल में चोरों ने 2 घरों को बनाया निशाना

बैतूल। भौरा में पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात हुई. चोरों ने 2 घरों को अपना निशाना बनाया, जहां एक घर में जब एक महिला ने चोरी का विरोध किया तो चोरों ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. चोरों ने 2 घरों में घुसकर नकद समेत हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. घटना की सूचना मिलते ही भौरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. इसके बाद केस दर्ज कर पुलिस आरोपी चोर की तलाश शुरू कर दी है.

विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला: पीड़ित काशी जावलकर ने बताया कि "घर के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी मैंने देखा घर में दो चोर अंदर आए. मैं बाहर के कमरे में अपनी बेटी के साथ सो रही थी, चोरों ने मेरी बेटी का मुंह दबाकर कहा कि अगर चिल्लाएगी तो तेरा गला काट दूंगा, तो हम चुप हो गए. फिर वे मेरे पास आए और उन्होंने मेरा मंगलसूत्र गले से झटक कर छीन लिया. इतना ही नहीं बाद में चोर मेरी बेटी की सहेली का पर्स के पास ही रखे 2 कपड़ों के बैग के साथ ले जाने लगे तो मैंने इसका विरोध किया. इसी बात से चोर गुस्सा गए और उन्होंने मुझ पर चाकू से वार किया, इससे मेरे गले एवं हाथ मामूली चोट आईं. चोरों के घर से जाने के बाद हमने पुलिस चौकी में जाकर इस बात की जानकारी दी.

भूतपूर्व सैनिक के घर में चोरी: दूसरी घटना में स्वर्गीय भूतपूर्व सैनिक की पत्नी के सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. स्व. भूतपूर्व सैनिक की बेटी नीलू यादव ने बताया कि "इस घर में मेरी मां रामरती पंड्या (उम्र 62 साल) अकेली ही रहती हैं. वे अभी 8 दिन पहले से अपनी आंख का ऑपरेशन कराने के लिए भोपाल गई थीं, इसी दौरान घर में ताला लगा देख चोर घर से सामान ले उड़े. मां के घर के पड़ोसियों ने मुझे फोन कर बताया कि "आपकी मम्मी के घर का दरवाजा खुला हुआ है, जब मैंने वहां जाकर देखा तो घर पूरी तरह से अव्यवस्थित पड़ा हुआ था. घर देख कर समझ आ रहा था कि चोरों ने सुकून के साथ पूरे घर की तलाशी ली है और फिर बाद में सिर्फ कीमती सामान की चोरी करके ले गए हैं. बाद में मैंने इसकी जानकारी भोलेनाथ को दी."

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस: वहीं इस पूरे मामले में पुलिस चौकी भौरा के एएसआई खुशीलाल कीर ने बताया कि "भौरा में 2 जगह चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है. जांच की जा रही है कि घर से क्या-क्या चोरी हुआ है, वहीं एक चोरी में महिला को हाथ और गले में चोट भी आई है, जिसका इलाज जारी हा. फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है."

बैतूल में चोरों ने 2 घरों को बनाया निशाना

बैतूल। भौरा में पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात हुई. चोरों ने 2 घरों को अपना निशाना बनाया, जहां एक घर में जब एक महिला ने चोरी का विरोध किया तो चोरों ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. चोरों ने 2 घरों में घुसकर नकद समेत हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. घटना की सूचना मिलते ही भौरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. इसके बाद केस दर्ज कर पुलिस आरोपी चोर की तलाश शुरू कर दी है.

विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला: पीड़ित काशी जावलकर ने बताया कि "घर के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी मैंने देखा घर में दो चोर अंदर आए. मैं बाहर के कमरे में अपनी बेटी के साथ सो रही थी, चोरों ने मेरी बेटी का मुंह दबाकर कहा कि अगर चिल्लाएगी तो तेरा गला काट दूंगा, तो हम चुप हो गए. फिर वे मेरे पास आए और उन्होंने मेरा मंगलसूत्र गले से झटक कर छीन लिया. इतना ही नहीं बाद में चोर मेरी बेटी की सहेली का पर्स के पास ही रखे 2 कपड़ों के बैग के साथ ले जाने लगे तो मैंने इसका विरोध किया. इसी बात से चोर गुस्सा गए और उन्होंने मुझ पर चाकू से वार किया, इससे मेरे गले एवं हाथ मामूली चोट आईं. चोरों के घर से जाने के बाद हमने पुलिस चौकी में जाकर इस बात की जानकारी दी.

भूतपूर्व सैनिक के घर में चोरी: दूसरी घटना में स्वर्गीय भूतपूर्व सैनिक की पत्नी के सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. स्व. भूतपूर्व सैनिक की बेटी नीलू यादव ने बताया कि "इस घर में मेरी मां रामरती पंड्या (उम्र 62 साल) अकेली ही रहती हैं. वे अभी 8 दिन पहले से अपनी आंख का ऑपरेशन कराने के लिए भोपाल गई थीं, इसी दौरान घर में ताला लगा देख चोर घर से सामान ले उड़े. मां के घर के पड़ोसियों ने मुझे फोन कर बताया कि "आपकी मम्मी के घर का दरवाजा खुला हुआ है, जब मैंने वहां जाकर देखा तो घर पूरी तरह से अव्यवस्थित पड़ा हुआ था. घर देख कर समझ आ रहा था कि चोरों ने सुकून के साथ पूरे घर की तलाशी ली है और फिर बाद में सिर्फ कीमती सामान की चोरी करके ले गए हैं. बाद में मैंने इसकी जानकारी भोलेनाथ को दी."

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

जांच में जुटी पुलिस: वहीं इस पूरे मामले में पुलिस चौकी भौरा के एएसआई खुशीलाल कीर ने बताया कि "भौरा में 2 जगह चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है. जांच की जा रही है कि घर से क्या-क्या चोरी हुआ है, वहीं एक चोरी में महिला को हाथ और गले में चोट भी आई है, जिसका इलाज जारी हा. फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.