ETV Bharat / state

CM Shivraj Choupal In Betul: किसानों की सम्मान निधि 10 से बढ़कर 12 हजार होगी, बैतूल जिले में 94 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन - बैतूल जिले में 94 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिले के ग्राम मोरडोंगरी में आयोजित ग्रामसभा में सहभागिता कर ग्रामीणजनों से संवाद किया और उनका कुशलक्षेम जाना. मुख्यमंत्री ने बैतूल जिले के 94 करोड़ 90 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं 15 करोड़ 13 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 8:36 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 8:46 AM IST

बैतूल में विकास कार्यों का लोकार्पण

बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के मोरडोंगरी गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजे ग्राम संवाद एवं चौपाल का आयोजन किया गया. इस ग्राम संवाद एवं चौपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हुए शामिल. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण से चर्चा की एवं योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव की सरपंच यशोदा मर्सकोले की मांग पर गांव में आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बैतूल जिले के 94 करोड़ 90 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं 15 करोड़ 13 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया. सीएम ने ऐलान किया कि ''किसानों की सम्मान निधि अब 10 हजार से बढ़कर 12 हजार होगी.''

चौपाल पहुंचे शिवराज: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोड़ाडोंगरी तहसील के मोरडोंगरी गांव के माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्राम संवाद एवं चौपाल में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने गांव की सरपंच यशोदा मर्सकोले की मांग पर गांव में आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत करने की घोषणा की. उन्होंने ग्राम पंचायत विक्रमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की. इस अवसर पर लाडली बहन सेना की सदस्यों ने मुख्यमंत्री चौहान को राखी बांधी.

ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टे भी प्रदान किये: मुख्यमंत्री चौहान ने अत्यंत कुपोषित बच्चों अवनीश, लक्ष्मी और कार्तिक से चर्चा की. उन्होंने कलावती, बबली और कृतिका को पोषण टोकरी भेंट की. ग्राम शोभापुर, कोलगांव, छतरपुर और सलैया के ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टे भी प्रदान किये. उन्होंने इस दौरान गांव की पैसा समिति, मात्र सहयोगिनी समिति तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की.

किसानों की सम्मान निधि 10 से बढ़कर 12 हजार होगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि ''किसानों की सम्मान निधि अब 10 हजार से बढ़कर 12 हजार होगी. पूर्व में केंद्र से 6 हजार और प्रदेश सरकार से 4 हजार रूपये मिलाए जाते थे जिसे बढ़ाकर प्रदेश से भी अब 6 हजार और कर दिए जाएंगे. कुल मिलाकर 12 हजार रूपये किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में पहुंचेगी.'' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''मैं बहनों का भाई हूं बहनों की आंखों में आसूं नहीं आने दूंगा. यह मेरा बचन है बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा. बहनों की जिंदगी बदलना मेरा मकसद है. मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं.''

Also Read:

सारणी फिर से आबाद होगा: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''सारणी का पावर प्लांट फिर से शुरू किया जा रहा है. यह सारणी के उदय का दिन है, सारणी फिर से आबाद होगा. 4500 करोड़ से लागत से पावरप्लांट शुरू होगा. जिससे 600 मेगावाट का प्लंट सारणी में लगेगा.'' मुख्यमंत्री चौहान आज सारणी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गततेंदूपत्ता संग्राहकोंं के सामग्री वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने 4563 करोड़ की लागत से बनने वाले पावर प्लांट का भूमि पूजन किया. साथ ही बैतूल जिले को 110 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात दी.

दुराचारियों को दी जाएगी फांसी: मुख्यमंत्री ने कहा कि "बहनों पर बुरी नजर डालने वाले दुराचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, कठोर दण्ड दिया जाएगा. शराब की दुकानों के पास के अहाते बंद कर दिए गए हैं. महिलाओं के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.''

बैतूल में विकास कार्यों का लोकार्पण

बैतूल। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के मोरडोंगरी गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजे ग्राम संवाद एवं चौपाल का आयोजन किया गया. इस ग्राम संवाद एवं चौपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हुए शामिल. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण से चर्चा की एवं योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव की सरपंच यशोदा मर्सकोले की मांग पर गांव में आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बैतूल जिले के 94 करोड़ 90 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं 15 करोड़ 13 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया. सीएम ने ऐलान किया कि ''किसानों की सम्मान निधि अब 10 हजार से बढ़कर 12 हजार होगी.''

चौपाल पहुंचे शिवराज: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोड़ाडोंगरी तहसील के मोरडोंगरी गांव के माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्राम संवाद एवं चौपाल में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने गांव की सरपंच यशोदा मर्सकोले की मांग पर गांव में आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत करने की घोषणा की. उन्होंने ग्राम पंचायत विक्रमपुर में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की. इस अवसर पर लाडली बहन सेना की सदस्यों ने मुख्यमंत्री चौहान को राखी बांधी.

ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टे भी प्रदान किये: मुख्यमंत्री चौहान ने अत्यंत कुपोषित बच्चों अवनीश, लक्ष्मी और कार्तिक से चर्चा की. उन्होंने कलावती, बबली और कृतिका को पोषण टोकरी भेंट की. ग्राम शोभापुर, कोलगांव, छतरपुर और सलैया के ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टे भी प्रदान किये. उन्होंने इस दौरान गांव की पैसा समिति, मात्र सहयोगिनी समिति तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा भी की.

किसानों की सम्मान निधि 10 से बढ़कर 12 हजार होगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि ''किसानों की सम्मान निधि अब 10 हजार से बढ़कर 12 हजार होगी. पूर्व में केंद्र से 6 हजार और प्रदेश सरकार से 4 हजार रूपये मिलाए जाते थे जिसे बढ़ाकर प्रदेश से भी अब 6 हजार और कर दिए जाएंगे. कुल मिलाकर 12 हजार रूपये किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में पहुंचेगी.'' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''मैं बहनों का भाई हूं बहनों की आंखों में आसूं नहीं आने दूंगा. यह मेरा बचन है बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा. बहनों की जिंदगी बदलना मेरा मकसद है. मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं.''

Also Read:

सारणी फिर से आबाद होगा: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''सारणी का पावर प्लांट फिर से शुरू किया जा रहा है. यह सारणी के उदय का दिन है, सारणी फिर से आबाद होगा. 4500 करोड़ से लागत से पावरप्लांट शुरू होगा. जिससे 600 मेगावाट का प्लंट सारणी में लगेगा.'' मुख्यमंत्री चौहान आज सारणी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गततेंदूपत्ता संग्राहकोंं के सामग्री वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने 4563 करोड़ की लागत से बनने वाले पावर प्लांट का भूमि पूजन किया. साथ ही बैतूल जिले को 110 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात दी.

दुराचारियों को दी जाएगी फांसी: मुख्यमंत्री ने कहा कि "बहनों पर बुरी नजर डालने वाले दुराचार करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, कठोर दण्ड दिया जाएगा. शराब की दुकानों के पास के अहाते बंद कर दिए गए हैं. महिलाओं के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.''

Last Updated : Aug 25, 2023, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.