ETV Bharat / state

Betul Accident बाइक को कुचलकर अनियंत्रित ट्रक क्रेन में घुसा, ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह जख्मी - बैतूल अनियंत्रिक ट्रक क्रेन में घुसा

दुर्घटना कभी खुद की गलती से न होकर दूसरे के कारण भी हो जाती है. इसी तरह की दुर्घटना मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हुई. जहां सड़क किनारे खड़ी बाइक को एक अनियंत्रित ट्रक कुचलकर वहां खड़ी क्रेन से बुरी तरह टकरा गया. इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह जख्मी हो गए. एक अच्छी बात यह भी हुई कि बाइक सवार भी अपनी बाइस से दूर था. (betul road accident) (betul uncontrolled truck rammed into crane) (truck rammed into crane after crushing the bike)

betul road accident
बाइक को कुचलकर अनियंत्रित ट्रक क्रेन में घुसा
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:09 PM IST

बैतूल। जिले के इंदौर नेशनल हाइवे पर लेड़दा घाट में शुक्रवार एक ट्रक बाइक को कुचलते हुए क्रेन से टकरा गया. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में बुरी तरह से फंस गए. लोगों ने क्लीनर को बाहर निकाल लिया है. ड्राइवर अंदर ही फंसा है. जिसे गैस कटर की मदद से बाहर बमुश्किल बाहर निकाला गया. (betul road accident) (betul uncontrolled truck rammed into crane)

जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, सीधी टक्कर में पिता,पुत्र और बेटी घायल, घटना CCTV में कैद

जाने पूरा घटनाक्रमः बताया जा रहा है कि गुरुवार को कोयले से भरा ट्रक खाई में पलट गया था. शुक्रवार को उसे निकालने के लिए बीमा कंपनी के कर्मचारी क्रेन लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान लोहे की सामग्री से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी बाइक को कुचलते हुए क्रेन से टकरा गया. इससे ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर के ट्रक अंदर ही बुरी तरह से जख्मी होकर फंस गए थे. (truck rammed into crane after crushing the bike)

बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालाः मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद बड़ी मशक्कत के साथ ट्रक के क्लीनर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुुंचाया गया. ट्रक के ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए ट्रक के हिस्से को गैस कटर से काटा गया. ड्राइवर को काफी कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला जा सका. क्रेन से भिड़ने से पहले ट्रक सड़क किनारे खड़ी बीमा कंपनी के कर्मचारी की बाइक को बुरी तरह कुचल चुका था. इस भीसड़ टक्कर से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और क्रेन भी टूट गई. (betul driver and cleaner badly injured)

बैतूल। जिले के इंदौर नेशनल हाइवे पर लेड़दा घाट में शुक्रवार एक ट्रक बाइक को कुचलते हुए क्रेन से टकरा गया. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में बुरी तरह से फंस गए. लोगों ने क्लीनर को बाहर निकाल लिया है. ड्राइवर अंदर ही फंसा है. जिसे गैस कटर की मदद से बाहर बमुश्किल बाहर निकाला गया. (betul road accident) (betul uncontrolled truck rammed into crane)

जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, सीधी टक्कर में पिता,पुत्र और बेटी घायल, घटना CCTV में कैद

जाने पूरा घटनाक्रमः बताया जा रहा है कि गुरुवार को कोयले से भरा ट्रक खाई में पलट गया था. शुक्रवार को उसे निकालने के लिए बीमा कंपनी के कर्मचारी क्रेन लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान लोहे की सामग्री से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी बाइक को कुचलते हुए क्रेन से टकरा गया. इससे ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर के ट्रक अंदर ही बुरी तरह से जख्मी होकर फंस गए थे. (truck rammed into crane after crushing the bike)

बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालाः मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद बड़ी मशक्कत के साथ ट्रक के क्लीनर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुुंचाया गया. ट्रक के ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए ट्रक के हिस्से को गैस कटर से काटा गया. ड्राइवर को काफी कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला जा सका. क्रेन से भिड़ने से पहले ट्रक सड़क किनारे खड़ी बीमा कंपनी के कर्मचारी की बाइक को बुरी तरह कुचल चुका था. इस भीसड़ टक्कर से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और क्रेन भी टूट गई. (betul driver and cleaner badly injured)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.